रीवा में दीपावली की रौनक के बीच ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई इलाकों में बड़े बदलाव किए हैं। त्योहार के दिनों में बढ़ती भीड़ और जाम की स्थिति से निपटने के लिए 19 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान शहर में कई रास्तों पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा, जबकि कुछ सड़कों को वन-वे घोषित किया गया है।
इन रास्तों पर बंद रहेगा वाहन प्रवेश
त्योहार के कारण मुख्य बाज़ारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन सीमित रहेगा। धोबिया टंकी से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को अस्पताल चौक से अमहिया होते हुए सिरमौर चौक तक जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन यह रास्ता अब वन-वे रहेगा। वहीं, अस्पताल चौक से प्रकाश चौक की तरफ जाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।
कला मंदिर से मृगनयनी चौक, खन्ना चौक से स्टैच्यू चौक, सोनी बिल्डिंग और सिंधी चौराहा से स्टैच्यू चौक, मार्तण्ड तिराहा से रसिया मोहल्ला व शिल्पी प्लाजा, और कॉलेज चौक से शिल्पी प्लाजा जाने वाले सभी ऑटो और ई-रिक्शा पर भी रोक रहेगी।
यहां करें पार्किंग
पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए कुछ तय पार्किंग स्थल बनाए हैं, जहां वाहन खड़े किए जा सकते हैं। इनमें स्वागत भवन, साई मंदिर पार्किंग, साई मंदिर से अग्रसेन चौक तक सड़क किनारा, कोर्ट परिसर, गंगा कछार (भारत प्लास्टिक के सामने), मानस भवन और शिल्पी प्लाजा के पीछे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, शिल्पी प्लाजा के सामने, अस्पताल चौक और स्टैच्यू चौक पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस की अपील
ट्रैफिक थाना प्रभारी अनिमा शर्मा ने बताया कि दीपावली के मौके पर शहर में खरीदारी के कारण भीड़ बढ़ना तय है, इसलिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने दुकानदारों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा, “अगर सभी लोग अपने वाहन सिर्फ तय पार्किंग में लगाएंगे, तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ेगी नहीं और त्योहार का मज़ा भी बरकरार रहेगा।”
दीपावली पर हर साल रीवा की सड़कों पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में पुलिस की यह व्यवस्था त्योहार को सुचारू और सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम कदम है। अगर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे, तो इस बार का त्योहार बिना जाम और तनाव के बीतेगा।
