भोपाल | राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। यहां स्थित सिविल अस्पताल को अब नए मॉडल में बदला गया है, जहां इलाज सस्ता और सुविधाएं पहले से कहीं बेहतर होंगी। खास बात ये है कि अब सिर्फ 30 रुपए में मरीज अस्पताल में भर्ती हो सकेंगे और 10 रुपए के पर्चे पर ओपीडी में इलाज करा सकेंगे। पहले यहां केवल ओपीडी की सीमित सेवाएं ही मिलती थीं, जिससे मरीजों को जरा सी भी गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ती थी। अब हालात बदल चुके हैं।
मंगलवार को अस्पताल में रोगी कल्याण समिति (RKS) के गठन के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिससे मरीजों को इलाज से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी।
घर से लाना होगा भोजन
ले ही अस्पताल में अब भर्ती की सुविधा शुरू हो चुकी है, लेकिन मरीजों को अभी भोजन की सुविधा नहीं मिल रही है। यानी अगर कोई मरीज भर्ती होता है, तो उसे अपना खाना घर से मंगवाना होगा। इस पर भी समिति की पहली बैठक में विस्तार से चर्चा हुई और जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाने पर सहमति बनी।
बैठक में तय हुई इलाज की दरें
रोगी कल्याण समिति की बैठक का नेतृत्व गोविंदपुरा की विधायक और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने किया। बैठक में यह तय किया गया कि इलाज की मामूली फीस से जो राशि एकत्र होगी, उसे अस्पताल में मरीजों के लिए जरूरी संसाधनों और सुविधाओं में खर्च किया जाएगा।
विधायक ने दिए ये निर्देश
विधायक कृष्णा गौर ने अस्पताल को “आदर्श चिकित्सालय” के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने अस्पताल परिसर में टेबल-कुर्सियों जैसे जरूरी फर्नीचर की व्यवस्था CSR फंड से कराने के निर्देश दिए। साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निपटान के लिए विशेष कक्ष के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में यह प्रस्ताव भी पास हुआ कि अस्पताल परिसर में सरकारी स्टाफ के लिए क्वार्टर बनाए जाएं।
इसके लिए प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजने की सिफारिश की गई है। साथ ही, अस्पताल में नर्सिंग स्टेशन, स्टोर रूम, इंटरनेट और मरीजों के भोजन की सुविधा को भी शामिल करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
आदर्श चिकित्सालय बनेगा गोविंदपुरा सिविल अस्पताल
5 लाख से अधिक लोगों को होगा लाभ: राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर
रोगी कल्याण समिति की बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देशRM: https://t.co/LGxtZzh1qz@DrMohanYadav51 @KrishnaGaurBJP #JansamparkMP pic.twitter.com/EXFumcBOx8
— BCMD Department, MP (@MinBMDDmp) July 14, 2025
कौन-कौन कर रहा सेवा?
फिलहाल, अस्पताल में 11 डॉक्टरों की टीम, 20 नर्सिंग ऑफिसर, 3 लैब टेक्नीशियन, 2 एक्स-रे टेक्नीशियन, 3 फार्मासिस्ट और 20 आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद हैं। CMHO डॉ. मनीष शर्मा के मुताबिक, आने वाले समय में यहां और स्टाफ तथा मॉडर्न संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही, मेडिकल छात्रों को इंटर्नशिप के लिए यहां जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें भी प्रैक्टिकल अनुभव मिल सकेगा।
