, ,

बैतूल की त्रिशा तावड़े को PM मोदी ने किया सम्मानित, राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में पहला स्थान

Author Picture
Published On: 4 October 2025

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की छात्रा त्रिशा तावड़े ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में त्रिशा को सम्मानित किया। त्रिशा को सेंट्रल जोन में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल हुआ है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देशभर के आईटीआई छात्रों से संवाद किया और नई PM-SETU योजना की शुरुआत की। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी त्रिशा को बधाई दी और कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।

सीएम यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारे गांव-कस्बों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है। जनजातीय क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी नए प्रतिमान गढ़ रहे हैं। त्रिशा का यह सम्मान बदलते भारत की पहचान है।” उन्होंने कहा कि पीएम-SETU योजना से देशभर के आईटीआई को नई दिशा मिलेगी।

संघर्षों से मिली सफलता

त्रिशा तावड़े बैतूल जिले के ग्राम भड़ूस की रहने वाली हैं। उनके पिता अजय तावड़े बस ड्राइवर हैं और मां सुशीला तावड़े गृहणी हैं। साधारण परिवार से होने के बावजूद त्रिशा ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने 1200 में से 1187 अंक प्राप्त कर सेंट्रल जोन में पहला स्थान पाया।

त्रिशा की बड़ी बहन एकता तावड़े भी इसी संस्थान की टॉपर रह चुकी हैं और फिलहाल रेलवे में एप्रेंटिस कर रही हैं। परिवार की यह दूसरी बेटी भी आज पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बन गई है।

संस्थान का भी बढ़ा मान

संस्थान की प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष कई छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल की हैं। सत्र 2024-25 में अरविंद कुमरे ने पुरुष वर्ग में और निकिता तायवाड़े ने महिला वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।

शनिवार को प्रदेश के सभी 280 सरकारी आईटीआई संस्थानों में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और सभी ट्रेड्स के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। त्रिशा तावड़े की यह सफलता न केवल बैतूल बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह साबित करती है कि मेहनत और हौसले से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है, चाहे शुरुआत कितनी भी छोटी क्यों न हो।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp