, ,

मऊगंज में तहसीलदार की किसान पर गुंडागर्दी, कॉलर पकड़ने का वीडियो वायरल

Author Picture
Published On: 28 September 2025

मऊगंज जिले में तहसीलदार वीरेंद्र पटेल की बेकाबू हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में तहसीलदार एक गरीब किसान का कॉलर पकड़ते हुए झूमाझटकी करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने किसानों को गालियां दीं, जिसमें मां और बहन के अपशब्द भी शामिल हैं। यह घटना जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार के दौरे के दौरान हुई।

किसान आक्रोशित

किसानों ने तहसीलदार की इस हरकत के विरोध में एकजुटता दिखाई है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी का व्यवहार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। ग्रामीणों ने तहसीलदार की गृह जिले में ही की गई पदस्थापना पर भी सवाल उठाए और प्रशासन से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैल रहा है। लोग तहसीलदार की बर्बरता और कर्कश भाषा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि किसान का कॉलर पकड़कर उसे झटका देने की हरकत किस कदर अनुचित और गैरकानूनी है। तहसीलदार वीरेंद्र पटेल के विवादों से जुड़ने की यह पहली घटना नहीं है। उनके खिलाफ पहले भी अधिवक्ताओं से टकराव और सार्वजनिक विवाद दर्ज हो चुका है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके कार्यशैली और कर्तव्यपालन पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रतिक्रिया पर नजर

इस मामले पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ग्रामीण और सामाजिक संगठन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। किसान संघ का कहना है कि अगर तहसीलदार के खिलाफ तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp