,

भोपाल में फर्जी अफसर बनकर युवती से ठगी, कमला नगर पुलिस पर गंभीर सवाल; अब एडिशनल DCP से लगाई गुहार

Author Picture
Published On: 7 August 2025

भोपाल | राजधानी भोपाल में एक युवती से फर्जी अफसर बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि आरोपियों के खिलाफ अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है। मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है, जहां खुद को इनकम टैक्स अधिकारी और पुलिस अफसर बताकर तीन लोगों ने युवती को झांसे में लिया और आर्थिक नुकसान पहुंचाया।

आरोप

पीड़िता का आरोप है कि आर्यन सिंह सिसोदिया नामक युवक ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया, जबकि श्रद्धा शिंदे नाम की युवती ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। इन दोनों ने अपने तीसरे साथी सचिन के साथ मिलकर पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे उससे मोटी रकम ठग ली।

चार महीने पहले FIR दर्ज

पीड़ित युवती का कहना है कि उसने करीब चार महीने पहले कमला नगर थाने में इन तीनों के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दी थी। लेकिन इतने समय बाद भी पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही किसी आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस सिर्फ जांच चल रही है कहकर मामला टालती रही।

एडिशनल DCP से लगाई गुहार

थक-हारकर पीड़िता ने अब एडिशनल डीसीपी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। पीड़िता ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आरोपी फरार हो सकते हैं या सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp