भोपाल | राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि वर्ल्ड रोज कन्वेंशन 2028 का भोपाल में आयोजन भारत के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण अवसर है। यह आयोजन वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख और विश्वगुरु बनने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। राजभवन के सांदीपनि सभागार में मंगलवार को वर्ल्ड रोज कन्वेंशन 2028 की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में राज्यपाल ने मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के मुख्य संरक्षक के रूप में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी का ध्वज ग्रहण किया। यह ध्वज भारत को पहली बार वर्ल्ड रोज कन्वेंशन की मेजबानी सौंपे जाने का प्रतीक है। सम्मेलन 7 से 13 जनवरी 2028 के बीच भोपाल में आयोजित होगा।
राज्यपाल ने कहा कि यह ध्वज आयोजन की जिम्मेदारी, वैश्विक संवाद और भारतीय आतिथ्य के अद्वितीय अवसर का प्रतीक है। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए भारत को चुनने पर वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी का आभार व्यक्त किया और संस्था के पहले भारतीय अध्यक्ष बने सुशील प्रकाश का सम्मान किया।
राज्यपाल ने की ये अपील
राज्यपाल ने बताया कि राजभवन परिसर में गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के उत्पादन को दोगुना करने की दिशा में काम होगा। उन्होंने रोज सोसायटी की उस योजना की सराहना की, जिसमें भोपाल को “रोज सिटी” के रूप में विकसित करने की बात कही गई है। राज्यपाल ने कहा, “गुलाब आत्मीयता, सहृदयता और पवित्रता का प्रतीक है। हमें इस आयोजन को भव्य और प्रेरणादायक बनाना है, ताकि दुनिया भर से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव बने।” उन्होंने भोपाल और मध्यप्रदेश के गुलाब प्रेमियों से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील भी की।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन के सांदीपनि सभागार में 21वें वर्ल्ड रोज कन्वेंशन-2028 के आयोजन संबंधी बैठक को संबोधित किया। pic.twitter.com/5qQVgrHlCx
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) July 8, 2025
पर्यटन को मिलेगी नई पहचान
बैठक में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के पर्यटन को भी नई पहचान दिलाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग अतिथियों के लिए विशेष “मध्यप्रदेश दर्शन” योजना तैयार करेगा।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर उच्च शिक्षा, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने मंत्री लोधी का स्वागत किया, जबकि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए बैठक का परिचयात्मक उद्बोधन दिया। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी के अध्यक्ष सुशील प्रकाश ने आयोजन की तैयारियों पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के अध्यक्ष एस.एस. गर्दे ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्ता, रोज सोसायटी के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
