,

रीवा स्थित MCU पहुंचे उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, कार्यक्रम को किया संबोधित; दिए ये निर्देश

Author Picture
Published On: 14 July 2025

रीवा | MP के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) रीवा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि धरती आबा योजना अत्यंत पिछड़े जनजातीय परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बन रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 में यह अभियान शुरू किया, जिसके अंतर्गत देशभर के 28 लाख अनुसूचित जनजातीय हितग्राहियों को विकास की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए 28 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में यह अभियान मध्यप्रदेश में भी तीव्र गति से संचालित हो रहा है। 15 जून से 15 जुलाई तक रीवा और मऊगंज जिलों में जनजागृति शिविरों का आयोजन किया गया है, जिनके माध्यम से अब तक 2877 जनजातीय हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है।

उप मुख्यमंत्री ने कही ये बात

उप मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार का संकल्प है कि विकास की कतार में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले। धरती आबा योजना इसी सोच का परिणाम है, जिससे पक्के आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खेती, महिला सशक्तीकरण और सामाजिक सुरक्षा जैसी 18 विभागों की 25 योजनाएं सीधे पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाई जा रही हैं।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव जाकर जनजातीय परिवारों को इन योजनाओं की जानकारी दें ताकि वे समय पर आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकें। श्री शुक्ल ने कहा कि जागरूकता ही इस अभियान की कुंजी है और इसके जरिए ही समाज का अंतिम व्यक्ति भी मजबूत होगा।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि धरती आबा योजना को स्थायी और प्रभावी बनाने के लिए सतत निगरानी आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से शिविरों की गुणवत्ता और पहुंच पर विशेष ध्यान देने की अपील की। सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp