,

अंबाह में 3 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग महायज्ञ, अभिनेता राजपाल यादव ने की भागीदारी की अपील

Author Picture
Published On: 13 July 2025

अंबाह | श्रावण मास के पावन अवसर पर अंबाह नगर एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। 19 से 21 जुलाई तक नगर की जैन बगीची में पार्थिव शिवलिंग महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें असंख्य पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण, महारुद्राभिषेक और शिव आराधना संपन्न होगी। आयोजन ब्रह्मलीन संत दद्दाजी की प्रेरणा और गृहस्थ संत डॉ. अनिल त्रिपाठी के सानिध्य में हो रहा है।

पीले चावल के साथ घर-घर निमंत्रण

कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। आमंत्रण देने के लिए दद्दा एसटीएफ की युवा टोली ने शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर पीले चावल भेंट किए और श्रद्धालुओं से आयोजन में सहभागी बनने की अपील की। रामतलैया धाम काली माता मंदिर से शुरू हुआ यह निमंत्रण अभियान भरतपुरा, भट्टा रोड, त्यागी मोहल्ला, भूमिया रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचा।

राजपाल यादव ने वीडियो संदेश में जताई भावना

इस धार्मिक आयोजन को लेकर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों से जुड़ने की भावुक अपील की। उन्होंने कहा, “यह केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक ऊर्जा से जुड़ने का एक दिव्य अवसर है। मैं सभी श्रद्धालुओं से निवेदन करता हूं कि वे इस अद्भुत आयोजन में भाग लें और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।” अभिनेता 18 जुलाई को अंबाह पहुंचेंगे और पार्थिव शिवलिंग निर्माण में सहभागी बनेंगे।

कार्यक्रम की जानकारी

  • सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण
  • 12 से 1 बजे तक डॉ. अनिल त्रिपाठी के आशीर्वचन
  • 1 बजे से महारुद्राभिषेक और फिर भोजन प्रसादी
  • समापन पर पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन क्वारी नदी में किया जाएगा
  • साथ ही, राधे-राधे मंडल सागर द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे

बनी कारसेवकों की टोलियां

आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए भोजन परोस, मिट्टी निर्माण, गोली वितरण, मंच, पंडाल और यज्ञशाला व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंधों हेतु कारसेवकों की टोलियां गठित की गई हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp