,

ग्वालियर में युवती को अस्पताल में छोड़कर भागे 3 युवक, 2 घंटे बाद हुई मौत; घटना CCTV में कैद

Author Picture
Published On: 14 July 2025

ग्वालियर | MP के मुरार के जिला अस्पताल में रविवार सुबह तीन युवक एक अज्ञात युवती को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल रजिस्टर में युवती का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराया गया था, लेकिन जांच में ये सभी फर्जी निकले। युवती को अस्पताल लाने वाले तीनों युवक और ऑटो चालक अभी तक लापता हैं। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल स्टाफ के मुताबिक युवती को लाने वाले युवक उसे ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराकर भाग गए। युवती सांस लेने में तकलीफ झेल रही थी और बेहोशी की हालत में थी। डॉक्टरों ने करीब दो घंटे तक इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

मोबाइल नंबर और पता फर्जी

अस्पताल रजिस्टर में जो नंबर और पता दर्ज कराया गया, वह जांच में फर्जी निकला। पुलिस जब चेतकपुरी स्थित पते पर पहुंची तो वहां ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला। मोबाइल नंबर भी चालू नहीं था।

CCTV में कैद हुआ ऑटो

पुलिस को CCTV फुटेज से अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में एक ऑटो (नंबर MP07 R-6940) दिखा, जिसमें तीन युवक सवार थे। दो युवक युवती के साथ पीछे बैठे थे, जबकि एक ऑटो चला रहा था। अस्पताल पहुंचने पर एक युवक ने युवती को गोद में उठाकर अंदर पहुंचाया। ऑटो चालक भी ट्रॉमा वार्ड तक गया, जिससे आशंका है कि वह भी उनके साथ ही था। मृतका के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं, लेकिन वह सांस की तकलीफ से जूझ रही थी। मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही साफ हो सकेगी।

सीएसपी ने दी ये जानकारी

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि मृतका की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उसे लाने वाले युवकों और ऑटो चालक की तलाश की जा रही है। पूरा मामला संदिग्ध है और जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp