ग्वालियर | स्कूल खुलते ही प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। ग्वालियर जिले में स्कूली बसों की फिटनेस, परमिट और दस्तावेजों की जांच के लिए चल रही विशेष मुहिम के तहत डबरा में बड़ी कार्रवाई की गई है। मंगलवार को संयुक्त टीम ने सेंट पीटर स्कूल और ग्लोबल पब्लिक स्कूल की 4 बसों को बिना वैध दस्तावेजों के चलाते पाया, जिस पर ₹48,000 का चालान किया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
यह जांच कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर की गई। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि बिना फिटनेस और परमिट के स्कूली वाहन चलाना नियमों का उल्लंघन है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्कूली वाहनों की फिटनेस व दस्तावेजों की जाँच के लिये विशेष मुहिम जारी
संयुक्त टीम ने डबरा पहुँचकर स्कूली बसों की जाँच की
फिटनेस व परमिट वैध न पाए जाने पर 4 बसों पर लगाया 48 हजार रूपए का जुर्माना@JansamparkMP @mohdept @GwaliorComm @schooledump
RM-https://t.co/rvnxzuBYQx pic.twitter.com/z4u5d4G8Qr
— Collector Gwalior (@dmgwalior) July 15, 2025
अब पूरे जिले में जांच
डबरा में की गई इस कार्रवाई के बाद अब भितरवार, घाटीगांव और ग्वालियर शहर के सभी स्कूली वाहनों की जांच की जाएगी। आरटीओ विक्रमजीत सिंह ने सभी स्कूल संचालकों को चेतावनी दी है कि वे समय रहते फिटनेस, बीमा, परमिट और अन्य जरूरी कागजात अपडेट करा लें।