ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की कसेरा ओली में स्थित एक इलेक्ट्रिकल सामान के गोदाम से लगातार चोरी की घटनाओं ने मालिक को परेशान कर दिया। कुछ महीनों से गोदाम का माल रहस्यमयी तरीके से गायब हो रहा था, लेकिन न तो ताले टूटे मिले और न ही किसी ने कोई अनजान हरकत देखी। लेकिन जब गोदाम मालिक दर्पण भसीन ने सामान की ऑडिट कराई, तो सामने आया कि अप्रैल से अगस्त 2025 तक करीब डेढ़ लाख रुपये का माल चोरी हो चुका है।
CCTV में कैद
शक गहराया तो दर्पण ने गोदाम में CCTV कैमरे लगवा दिए। कुछ ही हफ्तों में फुटेज ने उस शख्स की पहचान करवा दी, जिस पर उन्हें सबसे ज्यादा भरोसा था। दरअसल, वह उनका ही कर्मचारी राकेश उर्फ मोनू निकला। वीडियो में साफ दिखा कि वह हर मंगलवार को जब बाजार बंद रहता है, शटर के टूटे हिस्से से अंदर घुसकर चोरी करता था। पुलिस को जब फुटेज सौंपे गए, तो तुरंत कार्रवाई की गई।
पूछताछ जारी
कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई कि राकेश को महंगे परफ्यूम का शौक था। वह चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान को बेचकर अपने महंगे शौक पूरे करता था।
जांच चालू
वरिष्ठ अधिकारी मनीष यादव ने बताया कि गोदाम में प्रेस, इंडक्शन, चूल्हे, सिलाई मशीन, पंखे और अन्य उपकरण रखे जाते थे। ऐसे में छोटी-छोटी चोरियों का पता लगाना मुश्किल था, लेकिन कैमरे ने पूरी कहानी उजागर कर दी। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वह पहले भी इस तरह की किसी वारदात में शामिल रहा है।