ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर की जर्जर सड़कों से परेशान कारोबारियों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर का बोर्ड हटाकर ‘नरक नगर’ का बोर्ड लगा दिया। लेकिन यह बोर्ड रातों-रात गायब हो गया। सोमवार सुबह जब कारोबारी पहुंचे तो बोर्ड नहीं दिखा। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने चोरी कर लिया है। इस पर व्यापारियों ने थाने और ट्रांसपोर्ट नगर दोनों जगह जमकर प्रदर्शन किया।
लगाया नया बोर्ड
कारोबारियों का कहना है कि दस साल से सड़कों की हालत खस्ता है। गहरे गड्ढों में ट्रक और ऑटो फंसकर पलट रहे हैं। लगातार हादसों और नुकसान के बावजूद सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही। प्रशासन और नेताओं से कई बार शिकायत की गई, लेकिन सड़क सुधार की मांग सिर्फ कागजों में रह गई। हालात पहले से ज्यादा बिगड़ गए हैं। इसी नाराज़गी में व्यापारियों ने नया बोर्ड लगाया था।
दी चेतावनी
पुलिस शुरू में बोर्ड चोरी की शिकायत दर्ज करने से बचती रही। टीआई जितेन्द्र सिंह ने कारोबारियों से पूछा कि नाम बदलने का अधिकार किसने दिया। लेकिन दबाव बढ़ने पर आखिरकार शिकायत दर्ज कर ली गई। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर यूनियन अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़क मरम्मत शुरू नहीं हुई तो 20 अगस्त से हड़ताल होगी। 25 अगस्त को चक्का जाम की भी तैयारी है। सोमवार शाम यूनियन की बैठक बुलाई गई है।