MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे। उनका यहां आने का मकसद पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य के घर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होना था। जैसे ही सीएम का विमान उतरकर एयरपोर्ट पहुंचा, भाजपा नेताओं और विधायकों ने उनका स्वागत किया। प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा कि एयरपोर्ट से दीनदयाल नगर तक पुलिस की पक्की सुरक्षा व्यवस्था नजर आई।
एयरपोर्ट पर मीडिया ने जैसे ही बिहार चुनाव के नतीजों पर सवाल किया, सीएम यादव ने साफ कहा कि ये जीत कुशल नेतृत्व और लगातार किए जा रहे विकास कार्यों की जीत है। उन्होंने कहा कि बिहार में बिना किसी हिंसा, उपद्रव या बूथ कैप्चरिंग के चुनाव हुए यह अपने आप में बड़ा संदेश है। उन्होंने नीतीश कुमार को भी बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में सुशासन का मजबूत मॉडल तैयार हुआ है।
कसा तंज
सीएम ने एक तंज भी कसा, वो बिना नाम लिए राहुल गांधी पर था। उन्होंने कहा, “यह जीत उन लोगों के लिए भी सबक है जो चुनाव के बीच छुट्टी पर चले जाते हैं।” मालूम हो कि बिहार चुनाव के दौरान राहुल गांधी छुट्टी पर चले गए थे, जिसे लेकर भाजपा नेता पहले से ही उन पर हमलावर रहे हैं। करीब 1 बजे सीएम ग्वालियर पहुंचे और थोड़ी देर बातचीत के बाद सीधे विवाह समारोह में पहुंच गए। यहां लालसिंह आर्य की बेटी प्रियंका के विवाह कार्यक्रम में उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। दो दिन से लगातार प्रदेश के मंत्री और भाजपा संगठन के बड़े नेता इस शादी में पहुंच रहे हैं।
आज ग्वालियर में @BJPSCMorcha के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @LalSinghArya जी की सुपुत्री के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर वर-वधू को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए मंगलकामनाएं दीं। pic.twitter.com/9t9FzotxKx
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 17, 2025
जमीनी हकीकत
मीडिया से बातचीत में सीएम ने यह भी कहा कि एनडीए ने तीन बार गैर-कांग्रेसी सरकार पूर्ण बहुमत से बनाई है और प्रधानमंत्री व गृह मंत्री की टीमवर्क के कारण कई राज्यों में मजबूत पकड़ बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के लोकतंत्र की ओर देख रही है और “सबका साथ, सबका विकास” सिर्फ नारा नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत है। ग्वालियर की सड़कों पर सुरक्षा का खास इंतजाम दिखा। एयरपोर्ट से लेकर विवाह स्थल तक पुलिस तैनात रही और सीएम का काफिला तेज़ी से आगे बढ़ा। समारोह में पहुंचकर सीएम ने परिवार के साथ कुछ समय बिताया और फिर आगे के कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गए।
