,

ग्वालियर में दहशत फैलाने के लिए की थी फायरिंग, 4 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

Author Picture
Published On: 5 August 2025
— Picture Credit- Pixabay

ग्वालियर | शहर के कंपू क्षेत्र में सिर्फ टशन दिखाने और डर का माहौल बनाने के इरादे से खुलेआम फायरिंग करने वाले तीन बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। चार दिन पहले माणिक की गोठ स्थित गड्ढा वाला मोहल्ला में गोली चलाने की घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी।

कंपू थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की थी और सोमवार रात कमानी पुल इलाके से तीनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है और घटना में इस्तेमाल हथियार की तलाश जारी है।

टीआई ने दी ये जानकारी

थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना की शिकायत किशोर माठौले नामक युवक ने दर्ज कराई थी। किशोर ने बताया कि शुक्रवार रात वह घर के पास एक दुकान से सामान लेने गया था, तभी वहां एलएक्स खरे, आशीष और विपुल मौजूद थे। तीनों से उसकी पुरानी रंजिश है, इसलिए किशोर ने उन्हें नजरअंदाज कर आगे बढ़ना चाहा, लेकिन उन्होंने उसे देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी।

जब किशोर ने विरोध किया तो तीनों ने इलाके में डर का माहौल बनाने के लिए हवा में फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग सहम गए और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद किशोर ने तुरंत कंपू थाने पहुंचकर तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मामला दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर उपनिरीक्षक रूद्र पाठक के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान सूचना मिली कि तीनों बदमाश कमानी पुल के पास देखे गए हैं। इसके बाद, पुलिस टीम ने रणनीतिक घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी सिकरवार ने बताया कि फायरिंग की मंशा केवल इलाके में दहशत फैलाने की थी, न कि किसी को निशाना बनाने की। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उनके पास हथियार कहां से आए और क्या किसी गिरोह से उनका संबंध है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp