,

ग्वालियर में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर फर्जीवाड़ा, हुआ पर्दाफाश

Author Picture
Published On: 27 August 2025

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर चल रहे एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। मृत किसानों और अन्य लोगों के नाम पर फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र तैयार कर न केवल जमीन बेची गई बल्कि उन्हीं नामों से बैंक खाते खोलकर करोड़ों की रकम भी हड़प ली गई। मामला सामने आने पर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलरों के गिरोह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी का शिकार

गाजियाबाद की रियल एस्टेट कंपनी कृष्णा लैंडकॉम इस धोखाधड़ी की शिकार हुई। कंपनी सस्ती खेती योग्य जमीन खरीदकर उसका विकास कर बेचने का काम करती है। इसी सिलसिले में कंपनी ने ग्वालियर क्षेत्र में प्रतिनिधि सुरेश कुमार को नियुक्त किया। सुरेश का परिचय स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र राजपूत से हुआ, जिसने उसे लोकेंद्र, अजय, मनीष, सोनू और विनोद जाटव से मिलवाया। इन दलालों ने ग्वालियर के गिजौर्रा इलाके के कई गांवों किरोल, किटोरा, काशीपुर और बहादुरपुर में जमीन दिखाकर सौदा पक्का कर दिया।

करोड़ रुपए की ठग

अप्रैल 2022 से फरवरी 2025 के बीच करीब 27 रजिस्ट्री कराई गईं। इन सभी सौदों में 150 बीघा से अधिक जमीन के दस्तावेज बनाए गए और हर बार फर्जी आधार कार्ड तथा पहचान पत्रों का इस्तेमाल हुआ। जमीन खरीदने के नाम पर कंपनी के खाते से जिन लोगों के नाम चेक काटे गए, उन्हीं नामों से बैंक खाते खोले गए और रकम निकाल ली गई।

इस दौरान करीब 1.5 करोड़ रुपए ठग लिए गए। जांच में सामने आया कि कई खातों के नाम पर जिन किसानों के दस्तावेज लगे थे, वे काफी समय पहले ही मृत हो चुके थे। आरोपियों ने उनके नाम पर जाली कागजात बनवाकर खाते खुलवाए और रकम निकाल ली।

रजिस्ट्री के दौरान शक

इस पूरे खेल का पर्दाफाश तब हुआ जब पंजीयन विभाग के एक कर्मचारी को रजिस्ट्री के दौरान शक हुआ। उन्होंने सुरेश कुमार को आगाह किया। सुरेश ने जब मौके पर जाकर जमीन देखी तो पाया कि जिन प्लॉट्स की रजिस्ट्री की गई थी, उन पर तो पहले से स्थानीय किसान खेती कर रहे हैं। किसानों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने कभी अपनी जमीन बेची ही नहीं।

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी एजेंट्स के गिरोह ने फर्जी आधार कार्ड और मृत व्यक्तियों के दस्तावेजों का उपयोग कर कंपनी को चूना लगाया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp