,

ग्वालियर: ई-रिक्शा में महिला का पर्स चोरी, 4 लाख से ज्यादा के गहने थे; CCTV में दो संदेही महिलाएं नजर आईं

Author Picture
Published On: 17 August 2025

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपनी भाभी को जांच कराने ले गई एक महिला का ई-रिक्शा से सफर के दौरान पर्स चोरी हो गया। पर्स में सोने के जेवर थे, जिनकी कीमत चार लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। घटना 11 अगस्त को दोपहर करीब साढ़े बारह से सवा तीन बजे के बीच कंपू से नाका चंद्रबदनी मार्ग पर हुई।

पुलिस के अनुसार, भिंड जिले के लहार निवासी वर्षा उपाध्याय अपने मायके डबरा आई थीं। वह अपनी भाभी पार्वती को जांच कराने ग्वालियर लेकर आईं। भावना लैब में जांच कराने के बाद दोनों महिलाएं ई-रिक्शा से नाका चंद्रबदनी की ओर रवाना हुईं। ई-रिक्शा से उतरते समय वर्षा ने देखा कि उनका पर्स गायब है। पर्स में सोने के गहने और अन्य सामान रखा हुआ था।

सीसीटीवी आया सामने

घटना के बाद उन्होंने ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की और पूरी गाड़ी खंगाली गई, लेकिन पर्स नहीं मिला। इसके बाद वह तुरंत लैब लौटीं। वहां के CCTV फुटेज में वर्षा को पर्स के साथ अंदर जाते हुए देखा गया, जिससे यह साफ हुआ कि पर्स रास्ते में चोरी हुआ।

तलाश जारी

पांच दिन तक मामला माधवगंज, कंपू और झांसी रोड थानों के बीच उलझा रहा। आखिरकार शनिवार को माधवगंज थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया। थाना प्रभारी दिव्या तिवारी ने बताया कि CCTV फुटेज में ई-रिक्शा से दो संदेही महिलाएं उतरती हुईं नजर आई हैं। पीड़िता ने भी पुष्टि की है कि वही महिलाएं लैब के सामने से ई-रिक्शा में बैठी थीं। पुलिस ने फुटेज को जांच में शामिल कर लिया है और दोनों संदेही महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp