ग्वालियर | MP के ग्वालियर शहर में एक हैरान करने वाली घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के बाहर पार्किंग को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद तब हिंसक हो गया, जब ड्यूटी पर तैनात एसआई प्रशांत शर्मा ने एक युवक को कथित रूप से अपनी मर्सिडीज की बोनट पर लटकाकर करीब 200 मीटर तक घसीट दिया। पूरा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसका वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
ऐसे हुई घटना
घटना ‘द ब्लीव’ होटल के बाहर हुई, जब एसआई शर्मा वीआईपी मूवमेंट के चलते सड़क खाली करवा रहे थे। होटल संचालक शुभम भदौरिया के साथी अंकित जादौन की कार बाहर खड़ी थी, जिसे हटाने को लेकर कहा गया। इसी दौरान कार के पिछले शीशे के टूटने की बात सामने आई, जिससे बहस तेज हो गई। अंकित का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया तो शर्मा ने गाली-गलौज की और जबरदस्ती वहां से निकलने लगे। अंकित और शुभम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन एसआई ने कार तेज कर दी। अंकित बोनट पकड़कर लटक गए और शर्मा ने उन्हें करीब 200 मीटर तक घसीटा, फिर अचानक ब्रेक मारकर सड़क पर गिरा दिया। इससे अंकित को हाथ में चोटें आईं।
वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होते ही मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। आरोपों को लेकर एसआई शर्मा ने बयान जारी करते हुए खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वे वीआईपी ड्यूटी पर थे तथा कार उनके पिता की है। हालांकि, होटल संचालक शुभम ने एसआई पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने जानबूझकर विवाद को हवा दी। शुभम का यह भी दावा है कि यह किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है।
की गई तत्काल कार्रवाई
डीजीपी के संज्ञान में मामला आने के बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई शर्मा को लाइन अटैच कर दिया है और जांच सीएसपी हिना खान को सौंपी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वहां मौजूद लोगों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।