केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार दोपहर 3.30 बजे दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे। दुबई से लौटते ही सिंधिया का यह 5 दिवसीय ग्वालियर अंचल प्रवास शुरू होगा। पहले दिन वे शहर के कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों से मुलाकात करेंगे।
सूफी दरगाह
ग्वालियर पहुंचने के बाद सिंधिया शाम को अपने परिवार के आराध्य और मार्गदर्शक सूफी संत मंसूर शाह औलिया की दरगाह पर जाएंगे और वहां प्रार्थना करेंगे। इसके बाद वे नई सड़क स्थित चंपाबाग धर्मशाला में जैन समाज के क्षमावाणी पर्व में शामिल होंगे। यहां वे समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे और जैन मुनिश्री से आशीर्वाद लेंगे।
कार्यकर्ताओं और आमजन से संवाद
धार्मिक कार्यक्रमों के बाद सिंधिया जय विलास पैलेस जाएंगे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और शहर के आम लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके लिए शाम 4 से 5 बजे का समय तय किया गया है। इस दौरान वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान को लेकर चर्चा भी करेंगे। स्थानीय स्तर पर आयोजित इस बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
दुबई में किया भारत
यह भी उल्लेखनीय है कि सिंधिया अभी हाल ही में दुबई में आयोजित 28वीं यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस से लौटे हैं। वहां उन्होंने भारत की ओर से UPI–UPU इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट की ऐतिहासिक पहल का नेतृत्व किया। यह पहल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की डिजिटल ताकत को और मजबूत करने वाली मानी जा रही है।
आज, ग्वालियर पहुँचते ही अपने प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत एकात्म मानववाद के प्रणेता श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने से की है।
उनके विचार हमें सदैव जनसेवा और राष्ट्रसेवा की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे। 🙏@BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/z3MFrIWCO9
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 9, 2025
बुधवार से जिलेवार कार्यक्रम
सिंधिया का मंगलवार का पूरा दिन ग्वालियर में बीतेगा और रात को भी वे यहीं रुकेंगे। बुधवार सुबह वे शिवपुरी, अशोकनगर और गुना के लिए रवाना होंगे। वहां वे विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पांच दिन के इस दौरे के दौरान सिंधिया अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे।