,

ग्वालियर में मोमोस बेचने वाले दुकानदार से मारपीट, पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया

Author Picture
Published On: 16 August 2025

ग्वालियर | झांसी रोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात मोमोस का ठेला लगाने वाले दुकानदार से बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। पैसे मांगने पर एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ दुकानदार पर हमला कर दिया और उसका ठेला भी तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर दिया। घटना रात करीब 8:30 बजे चेतकपुरी संस्कार गार्डन के सामने हुई। यहां सुनील कुशवाहा मोमोस का ठेला लगाते हैं। पुलिस के मुताबिक, विवेक गुर्जर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वहां आया था। मोमोस खाने के बाद जब सुनील ने उससे पुराने और नए दोनों बकाया पैसे मांगे, तो विवेक नाराज हो गया। उसने कहा कि लड़की के सामने पैसे क्यों मांगे जा रहे हैं। सुनील ने सफाई दी, लेकिन विवेक गाली-गलौज करते हुए बिना पैसे दिए चला गया।

कुछ देर बाद विवेक अपने छह दोस्तों के साथ लौटा और ठेला संचालक से मारपीट की। आरोपियों ने ठेले पर रखा सामान भी बिखेर दिया। पीड़ित सुनील ने बताया कि विवेक पहले भी कई बार ठेले पर बिना पैसे दिए खा चुका है। घटना के बाद से आरोपी फोन पर धमकी दे रहा है कि वह इलाके में नहीं रह पाएगा।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मारपीट की पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विवेक गुर्जर और उसके छह साथियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

टीआई ने दी ये जानकारी

झांसी रोड थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हो गई है। उनकी तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp