,

ग्वालियर में ब्लैकमेलिंग का नया फॉर्मूला, युवती के जाल में फंसाकर ठेकेदार से मांगे 5 लाख; कार-फोन भी छीने

Author Picture
Published On: 4 August 2025

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार को सुनियोजित तरीके से फिल्मी अंदाज़ में फंसाने और ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोस्ती के बहाने बुलाया गया, युवती का नाम लेकर विश्वास दिलाया गया, फिर रेप के झूठे आरोप की धमकी देकर न सिर्फ 60 हजार रुपये लूट लिए गए बल्कि मोबाइल और गाड़ी की चाबी भी छीन ली गई।

महाराजपुरा शताब्दीपुरम निवासी विवेक शर्मा मिट्टी-मुरम के ठेके का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी पहचान आदित्यपुरम के सोनू गुर्जर से हुई थी, जो ड्राइवरी करना चाहता था। काम के सिलसिले में सोनू कई बार मिला और धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। सोनू ने एक बार यह भी कहा था कि “किसी लड़की की जरूरत हो तो बताना”, लेकिन विवेक ने बात टाल दी थी।

2 अगस्त की घटना

2 अगस्त की रात सोनू ने विवेक को फोन कर एक युवती को लिफ्ट देने की बात कही। कहा कि वह इंद्रप्रस्थ गार्डन के पास खड़ी है और उसे कहीं छोड़ना है। जब विवेक युवती को लेकर आगे बढ़ा, तो उसने रास्ते में गोवर्धन कॉलोनी के पास रुकवाकर दो और लड़कियों और दो लड़कों को कार में बैठा लिया। यहीं से ब्लैकमेलिंग की स्क्रिप्ट शुरू हुई।

कार में बैठे सभी लोगों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया है। धमकी दी गई कि अगर बात नहीं मानी तो केस में फंसा दिया जाएगा। इसके बाद सभी आरोपी उसे हाईवे स्थित मानसी ढाबा ले गए, जहां पहले से सोनू मौजूद था। वहां 5 लाख रुपये की मांग की गई।

मामला दर्ज

डर और दबाव में विवेक ने 60 हजार रुपये कैश, मोबाइल और स्कॉर्पियो की चाबी सौंप दी। इसके बाद, आरोपी अलग कार में फरार हो गए। किसी तरह विवेक ने अपने परिजन और दोस्तों को मौके पर बुलाया और दूसरी चाबी से घर लौटा। शुरुआती शर्म और बदनामी के डर से विवेक ने बात छुपाई, लेकिन आखिरकार हिम्मत कर रविवार को थाने पहुंचा। पुलिस ने सोनू गुर्जर समेत तीन युवतियों और दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp