ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर की गई दोस्ती ने एक विधवा महिला की जिंदगी में ऐसा तूफान ला दिया, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। फेसबुक के ज़रिए शुरू हुई बातचीत प्यार, भरोसे और फिर धोखे में बदल गई। अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।
34 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसके पति का निधन 2018 में हो गया था, जो पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित एक पॉश अपार्टमेंट में अपने 14 साल के बेटे के साथ रहती है। लगभग छह महीने पहले उसकी फेसबुक पर गिरीश पाठक नामक एक युवक से पहचान हुई, जिसने खुद को चीनौर का निवासी और अहमदाबाद की एक आईटी कंपनी में इंजीनियर बताया।
किया शादी का वादा
धीरे-धीरे दोनों में नियमित बातचीत होने लगी और महिला ने अपने जीवन से जुड़ी सारी बातें गिरीश को बताईं। इसी बीच गिरीश ने उससे शादी का प्रस्ताव रख दिया। पहले तो महिला ने परिवार से बातचीत की बात कही, लेकिन गिरीश ने भरोसा दिलाया कि वह अपने घरवालों को मना लेगा। 25 अप्रैल को गिरीश पहली बार महिला के फ्लैट पर मिलने आया। उसने महिला की मां और भाई से मुलाकात की और रिश्ते की बात कर भरोसा जीत लिया। परिवार के जाने के बाद वह बहाना बनाकर फ्लैट पर रुक गया। उसी रात उसने महिला की मर्जी के खिलाफ जबरन संबंध बनाए। शादी का वादा कर वह 29 अप्रैल तक वहीं रुका और तीन दिनों तक बार-बार दुष्कर्म किया।
मामला दर्ज
इसके बाद 16 से 18 मई तक वह दोबारा फ्लैट पर आया और उसी तरह का व्यवहार दोहराया। जब महिला ने शादी की बात दोबारा उठाई, तो गिरीश ने साफ इनकार कर दिया। उसने कहा कि उसके परिवार वाले विधवा महिला से शादी के लिए राज़ी नहीं हैं। इसके बाद वह अहमदाबाद लौट गया और पीड़िता के कॉल उठाने बंद कर दिए। महिला जब खुद अहमदाबाद पहुंची, तो गिरीश ने वहां भी शादी से इनकार किया और उसके साथ मारपीट की। परेशान होकर पीड़िता ग्वालियर लौटी और पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।