मुरैना | जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को जिले में दो स्थानों पर दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रतियोगिताओं में स्थानीय युवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से धावक भी शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ों की शुरुआत की।
मिला इनाम
नगर निगम वार्ड-4 निवी इलाके में अरविंद कुशवाह के आयोजन में हुई प्रतियोगिता में प्रयागराज के सतीश वर्मा प्रथम रहे। उन्हें 5100 रुपए का इनाम मिला। सूरज लोधी दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 2100 रुपए मिले, जबकि तीसरे स्थान पर अजय रहे जिन्हें 1100 रुपए प्रदान किए गए।
ये रहे विजेता
मुद्रवजा पंचायत की ओर से आयोजित दूसरी प्रतियोगिता में पंचायत के सेमिल गुर्जर विजेता बने और उन्हें 3100 रुपए का इनाम मिला। सुरेंद्र सिंह कुशवाह दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 2100 रुपए दिए गए। तीसरे स्थान पर संतोष कुशवाह रहे और उन्हें 1100 रुपए मिले।