ग्वालियर | रीवा के बाद अब ग्वालियर दूसरी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव की मेज़बानी करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 29 और 30 अगस्त को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार करना और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में निजी निवेश को बढ़ावा देना है। खासकर ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के पर्यटन स्थलों को निवेश और विकास की नई दिशा देने पर फोकस रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और संस्कृति व पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी मौजूद रहेंगे।
थीम
कॉन्क्लेव की थीम “टाइमलेस ग्वालियर-इकोज़ ऑफ़ कल्चर, स्पिरिट ऑफ़ लेगेसी” रखी गई है, जिसके ज़रिए ग्वालियर की समृद्ध धरोहर, संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को नए सिरे से सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि इस आयोजन से पर्यटन उद्योग में नए अवसर पैदा होंगे और प्रदेश के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव
पर्यटन क्षेत्र में निवेश को मिल रहा नया आयाम#InvestInMP #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #TourismConclaveGwalior pic.twitter.com/qENlCYN3vY
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 25, 2025