,

नौकरी का सपना दिखाकर नर्क में धकेला, ग्वालियर की महिला से लहार में हुआ धोखा; आरोपी महाराष्ट्र की जेल में बंद

Author Picture
Published On: 20 July 2025

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक महिला के साथ लहार (भिंड) में विश्वासघात और दरिंदगी की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने रिश्तों, भरोसे और कानून सबको सवालों के घेरे में ला दिया है। महिला का आरोप है कि लहार निवासी एक युवक ने पहले उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया, फिर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी खुद को भाजपा विधायक अमरीश शर्मा का रिश्तेदार बताता था और इसी के भरोसे उसने महिला को अपने जाल में फंसाया।

महिला ने बताई ये बात

महिला का कहना है कि 22 मार्च को सुधांशु मोहन द्विवेदी उर्फ भैयाजी ने उसे फोन कर कहा कि उसकी सरकारी नौकरी की “डील” हो चुकी है, बस अधिकारियों से मिलना बाकी है। इसके लिए उसे लहार बुलाया गया। अगले दिन यानी 23 मार्च की शाम महिला लहार पहुंची, जहां से आरोपी उसे एक सुनसान मकान में ले गया और ठंडा पीने को दिया। पीने के तुरंत बाद ही महिला को अजीब सी नींद महसूस होने लगी और होश खोते-खोते उसने खुद को आरोपी के चंगुल में पाया।

महिला ने बताया कि जब उसने विरोध करना चाहा तो शरीर साथ नहीं दे रहा था। आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और वहां से चला गया। इसके बाद उसका साथी रवि वहां पहुंचा और महिला को डराते हुए धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसके बच्चों की जान चली जाएगी।

शिकायत करवाई दर्ज

तीन बच्चों की मां और लंबे समय से पति से अलग रह रही यह महिला डर और सामाजिक शर्मिंदगी के चलते चुप रही। हाल ही में जब उसे पता चला कि आरोपी किसी और केस में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल में भेजा जा चुका है, तो उसने हिम्मत जुटाई और मां को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद, महिला ने लहार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए तत्काल केस दर्ज किया। अब लहार थाना पुलिस आरोपी को महाराष्ट्र से पीआर (प्रोडक्शन रिमांड) पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी में है। वहीं, पीड़िता को पुलिस संरक्षण भी दिया गया है।

टीआई ने कही ये बात

थाना प्रभारी के अनुसार, “आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। महिला के बयान लिए जा चुके हैं और मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp