ग्वालियर | शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 16 वर्षीय राज कुशवाह, जो पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था, उसका शव गुरुवार को किला स्थित तालाब में उतराता मिला। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे हुई घटना की शुरुआत
ग्रीन गार्डन, विनय नगर निवासी गणेश कुशवाह ने 19 अगस्त को बेटे राज को काम ठीक से न करने पर डांट दिया था। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उसे टोका। इससे नाराज होकर राज घर से बाहर चला गया। परिजन को लगा कि वह कुछ समय बाद वापस लौट आएगा, लेकिन देर रात तक भी घर न लौटने पर उनकी चिंता बढ़ गई।
अपहरण का केस
राज नहीं मिला तो परिजन ने अपने स्तर पर तलाश की। नाकाम रहने पर बुधवार को बहोड़ापुर थाने पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एहतियातन अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और खोजबीन शुरू की।
तालाब से निकला शव
गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि किले स्थित तालाब में एक शव उतराता नजर आ रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक का हुलिया राज से मेल खाता था। पुलिस ने परिवार को बुलाया और परिजनों ने शव की पहचान राज कुशवाह के रूप में कर ली।
जांच जारी
पुलिस को शुरुआती जांच में आशंका है कि पिता की डांट से आहत होकर राज गुस्से में घर से निकला और तालाब किनारे पहुंचा। संभव है कि उसने नाराजगी में खुदकुशी कर ली हो। हादसे की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर, परिजनों का कहना है कि राज ऐसा कदम नहीं उठा सकता था।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी बहोड़ापुर जितेन्द्र सिंह ने बताया, “लापता किशोर का शव तालाब से मिला है। शुरुआती जानकारी यही है कि पिता के डांटने पर वह घर से निकला था। उसने खुदकुशी की या हादसा हुआ, यह पोस्टमार्टम और जांच के बाद स्पष्ट होगा।”