ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने बड़ी वारदात को टालते हुए तीन कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा। महाराजपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर बायपास स्थित गुठीना इलाके से 3 युवकों को गिरफ्तार किया है, जो किसी अपराध की फिराक में घूमते पाए गए। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और इन युवकों को भागते हुए दबोच लिया। इनके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में सामने आया कि ये वही आरोपी हैं, जो कुछ दिन पहले एक ऑटो चोरी और फायरिंग की वारदात में शामिल थे।
टीआई ने दी ये जानकारी
टीआई धर्मेन्द्र सिंह यादव के अनुसार पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि 3 संदिग्ध युवक बायपास पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारों के साथ घूम रहे हैं। इस पर चौकी प्रभारी बरेठा और एसआई सौरभ श्रीवास्तव को टीम के साथ मौके पर रवाना किया गया। जब पुलिस गुठीना पहुंची तो बाइक सवार 3 युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर तीनों को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव राजावत (पिंटो पार्क निवासी), अभय सिंह जादौन (सबलगढ़, मुरैना निवासी) और सोनू गुर्जर (आदर्श नगर, पिंटो पार्क निवासी) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को आशंका है कि ये किसी नई बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
बेहट गोलीकांड में भी खुलासा
पुलिस पूछताछ में इन बदमाशों ने बेहट क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई गोलीबारी की वारदात को भी कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर से जनक सिंह बैस का ऑटो चोरी किया था। चोरी के बाद जब ये ऑटो लेकर भिंड की ओर भाग रहे थे, तब बेहट इलाके में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार घायल होकर गिर गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों का पीछा करने लगा।
जैसे ही वह बदमाशों के पास पहुंचा, उन्होंने उस पर देशी कट्टे से गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस वारदात के बाद आरोपी ऑटो वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था, लेकिन अब गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पुख्ता सुराग मिल गए हैं।
पूछताछ जारी
फिलहाल, पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है। पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड और हथियार की सप्लाई चेन को भी खंगाल रही है। जल्द ही, इनसे जुड़े और मामलों के खुलासे की उम्मीद है।