ग्वालियर | MP के ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र के टिहोली गांव में बिजली कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। झगड़े में चार महिलाओं समेत 9 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने और घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, जाटव मोहल्ला में रहने वाले लोगों ने आपसी चंदा करके डीपी लगवाई थी। उसी से कई लोगों के कनेक्शन जुड़े थे, जिनमें जाटव समाज के अलावा कुशवाह और बाथम समाज के कुछ परिवार भी शामिल थे। करीब 1 महीने पहले गर्मी और ज्यादा लोड के चलते डीपी जल गई थी।
चले लाठी-डंडे
नई डीपी लगवाने के लिए जाटव मोहल्ला के लोगों ने फिर से चंदा किया। जिन लोगों के कनेक्शन पहले से जुड़े थे, उनसे बिजली बिल के 10% के बराबर राशि मांगी गई। आरोप है कि कुशवाह और बाथम समाज के लोगों ने पैसे देने से इनकार कर दिया और दूसरी डीपी से कनेक्शन जोड़ लिए। तीन दिन पहले नई डीपी लगते ही राजेश कुशवाह और कैलाश बाथम अपने साथियों के साथ पहुंचे और उसी डीपी से फिर से कनेक्शन जोड़ने लगे। इस पर विवाद हुआ और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे।
थाने में की शिकायत
घटना के बाद दोनों पक्ष घायल परिजन को लेकर उटीला थाने पहुंचे। कुशवाह और बाथम समाज का आरोप है कि उन्हें जबरन डीपी से हटाया गया और विरोध करने पर घर में घुसकर मारा गया। वहीं, जाटव समाज के लोगों का कहना है कि कनेक्शन जोड़ने के विरोध पर उन पर हमला किया गया।
टीआई ने दी ये जानकारी
उटीला थाना प्रभारी शिवम सिंह राजावत ने बताया कि टिहोली गांव में डीपी को लेकर झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की शिकायत ली गई है। मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।