,

ग्वालियर में युवक का वीडियो वायरल, कट्टे के साथ Instagram Reel; पुलिस सतर्क

Author Picture
Published On: 3 August 2025

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर के किला गेट थाना क्षेत्र में एक युवक की इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई रील ने पुलिस महकमे को हरकत में ला दिया है। घास मंडी इलाके का यह मामला रविवार को तब सामने आया जब युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वह देसी कट्टा हाथ में लिए नजर आ रहा है और मुंह में कारतूस दबाकर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करता दिखता है।

दो दिन पहले का वीडियो

बताया जा रहा है कि वीडियो दो दिन पहले बनाया गया था, लेकिन इसे युवक ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड किया। वीडियो में वह बेहद लापरवाह अंदाज में हथियार लहराता है, मानो कानून को चुनौती दे रहा हो। वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और युवक की पहचान व लोकेशन का पता लगाने में टीम जुट गई है।

पुलिस सतर्क

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जहां युवा अवैध हथियारों को “स्टाइल सिंबल” की तरह इस्तेमाल कर रहे हों। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें युवा लाइक्स, फॉलोअर्स और वायरल होने की चाह में कानून तोड़ने से भी नहीं हिचकते।

युवाओं के लिए फैशन

ग्वालियर पुलिस ने बीते महीनों में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव युवाओं पर नजर रखने और कार्रवाई की बात कही थी। फिर भी सोशल मीडिया पर कट्टे, तलवारें और नशे से जुड़ी वीडियो डालना जैसे युवाओं के लिए फैशन बनता जा रहा है।

इस बार पुलिस कुछ ज्यादा ही गंभीर नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, संबंधित युवक की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वालों के खिलाफ एक अलग अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp