, ,

मुरैना के वार्ड 40 में जल भराव से हाहाकार, गंदे पानी में बैठे पार्षद रामलखन गुर्जर

Author Picture
Published On: 3 September 2025

मुरैना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 40 में जल भराव की समस्या ने लोगों का जीवन दुश्वार कर दिया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि बीएसपी पार्षद रामलखन गुर्जर को खुद निवासियों के साथ गली में भरे गंदे और बदबूदार पानी में बैठकर नगर निगम प्रशासन और महापौर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने “नगर निगम मुर्दाबाद” और “महापौर इस्तीफा दो” जैसे नारे लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

3 गलियों में बदतर हालात

जल भराव की समस्या पूरे वार्ड में फैली हुई है, लेकिन ठाकुर गली, वंशी नट वाली गली, वीडियो वाली गली और गाड़ीपल वाली गली की स्थिति सबसे अधिक खराब बताई जा रही है। यहां पानी जमा होने से घरों के दरवाजों तक बदबूदार पानी भर गया है, जिससे लोगों को घरों में बैठना भी मुश्किल हो गया है।

बच्चों की पढ़ाई पर असर

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जल भराव का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हो रहा है। स्कूल जाते समय बच्चे पानी में फिसलकर गिर जाते हैं। कई बार हादसों के डर से बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजा जाता। लंबे समय तक पानी रुकने से गलियों में सड़ांध फैल रही है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

पार्षद ने जताया रोष

बीएसपी पार्षद रामलखन गुर्जर ने बताया कि वार्ड का मुख्य नाला दोनों तरफ से बंद हो चुका है। कई बार इस समस्या को लेकर उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और महापौर से शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता मुझसे जवाब मांगती है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है। मजबूर होकर हमें जनता के साथ सड़क पर उतरना पड़ा।

निगम की सफाई

जल भराव की समस्या पर नगर निगम कमिश्नर ने स्वीकार किया कि सिर्फ वार्ड 40 ही नहीं बल्कि शहर के कई अन्य हिस्सों में भी पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश सामान्य से ज्यादा हुई है और लगातार जारी है, जिससे हालात बिगड़े हैं। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि समस्या को जल्द सुलझाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

इधर, जब इस मुद्दे पर महापौर शारदा सोलंकी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे स्थानीय लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।

जनता की नाराजगी

वार्ड के निवासियों का कहना है कि हर साल बारिश में यही समस्या होती है, लेकिन अबकी बार हालात बेहद खराब हो गए हैं। गंदा पानी गलियों में भरकर मच्छरों और बीमारियों को न्योता दे रहा है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनकी समस्याओं पर ध्यान देने वाला कौन है।

वार्ड 40 का यह विरोध प्रदर्शन न सिर्फ स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आमजन को राहत दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp