,

इंदौर सड़क हादसे में 3 की मौत, 12 घायल; CM ने की कड़ी कार्रवाई

Author Picture
Published On: 16 September 2025

सोमवार रात इंदौर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने भारी हादसा कर दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। मृतकों में इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी कैलाशचंद्र जोशी और प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण सोनी शामिल हैं। हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं और शहर में शोक का माहौल बन गया।

हादसा कैसे हुआ

घटना उस वक्त हुई जब भारी ट्रैफिक वाले इलाके में ट्रक अचानक कई वाहनों में घुस गया। कैलाशचंद्र जोशी बाइक पर थे और ट्रक के नीचे फंस गए। बाइक और ट्रक की चपेट में आने से आग लग गई, जिससे जोशी झुलस गए। उन्हें तुरंत बचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण सोनी कॉलेज से घर लौट रहे थे और पेट्रोल पंप से बाइक लेकर निकले ही थे कि ट्रक ने उन्हें भी कुचल दिया।

घायल और पीड़ित परिवार

हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हुए, जो पुणे से इंदौर आए थे। सभी घायलों को गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार ने आरोप लगाया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था।

परिवार का दर्द

जोशी और सोनी के परिवारों में माताओं, पत्नियों और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों मृतक त्योहारों और सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहते थे और उनका अचानक जाना सभी के लिए बड़ा आघात है।

CM की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे को अत्यंत हृदय विदारक बताया और रात भर इस पीड़ा में परेशान रहे। उन्होंने मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

  • मृतक परिवार को चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
  • घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद और उनके इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी।
  • पुलिस उपायुक्त यातायात अरविंद तिवारी को हटाया गया।
  • चार पुलिसकर्मी, जिनकी ड्यूटी हादसे के समय थी, निलंबित कर दिए गए।
  • कुछ पुलिसकर्मियों और आटो रिक्शा चालक को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

पीड़ितों के नाम

घायल उम्र पता
संदीप बिजवा 45 समर्थ ड्रीम सिटी नैनोद
अनिल नामदेव 47 अर्हंत नगर
दीक्षा चौहान 16 धरणाज कॉलोनी
विपुल रामजीमलल 28 आशियाना पैलेस
संस्कृति वर्मा 17 संगम नगर
रजनी खतवासे 35 मार्वल पैलेस कॉलोनी
पलक जोशी 35 सायथ कामतीपुरा
अनिल कोठारी 35 अमर पैलेस
अशोक गोपालनी 71 लूसस इन्क्लेव
काजल गोपालनी 63 लूसस इन्क्लेव
संदीप हुडानी 2 लूसस इन्क्लेव
अंकिता हुडानी 35 लूसस इन्क्लेव

लोगों का आरोप

परिजन और चश्मदीदों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और शहर में ट्रैफिक प्रबंधन की कमी इस हादसे की बड़ी वजह रही। कई लोगों ने कहा कि ट्रक की रफ्तार और सुरक्षा इंतजामों की कमी ने हादसे को और भयानक बना दिया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp