इंदौर | MP के इंदौर शहर में यातायात नियमों की अनदेखी अब वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है। 10 से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 31 वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर उनके वाहन का पंजीयन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह सख्त कदम इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर उठाया गया है। उन्होंने हाल ही में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाए और ज़रूरत पड़ने पर उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए।
RTO ने शुरू की कार्रवाई
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी के माध्यम से आरटीओ को 31 ऐसे वाहनों की सूची मिली है, जिनके खिलाफ 10 से ज्यादा बार रेड लाइट जंप या अन्य गंभीर नियम उल्लंघन के केस दर्ज हैं। इन वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। यदि तय समय पर संतोषजनक जवाब नहीं आता है, तो पहले वाहन का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया जाएगा। उसके बाद, स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा।
बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 31 वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त-वाहन मालिकों को भेजे गए नोटिस।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई प्रारंभ की।
Read more: https://t.co/PZ3oJPnORc#JansamparkMP #indore #इंदौर #trafficmanagement #roadsafety pic.twitter.com/JAes8P0IXw— Collector Indore (@IndoreCollector) July 9, 2025
ट्रैफिक अनुशासन पर विशेष ध्यान
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर में यातायात अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी है। लगातार नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की वजह से सड़क हादसे बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है। यह कदम शहर को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और दुर्घटना मुक्त बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। आने वाले समय में ट्रैफिक नियमों की निगरानी और भी सख्त की जाएगी।
