,

इंदौर में यातायात नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 31 वाहनों का पंजीयन हो सकता है रद्द!

Author Picture
Published On: 9 July 2025

इंदौर | MP के इंदौर शहर में यातायात नियमों की अनदेखी अब वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है। 10 से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 31 वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर उनके वाहन का पंजीयन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह सख्त कदम इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर उठाया गया है। उन्होंने हाल ही में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाए और ज़रूरत पड़ने पर उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए।

RTO ने शुरू की कार्रवाई

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी के माध्यम से आरटीओ को 31 ऐसे वाहनों की सूची मिली है, जिनके खिलाफ 10 से ज्यादा बार रेड लाइट जंप या अन्य गंभीर नियम उल्लंघन के केस दर्ज हैं। इन वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। यदि तय समय पर संतोषजनक जवाब नहीं आता है, तो पहले वाहन का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया जाएगा। उसके बाद, स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा।

ट्रैफिक अनुशासन पर विशेष ध्यान

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर में यातायात अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी है। लगातार नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की वजह से सड़क हादसे बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है। यह कदम शहर को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और दुर्घटना मुक्त बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। आने वाले समय में ट्रैफिक नियमों की निगरानी और भी सख्त की जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp