, ,

अयोध्या में राम मंदिर पूरा होने की खुशी, इंदौर के विद्याधाम में धूम; जयकारे और उत्सव का माहौल

Author Picture
Published On: 25 November 2025

अयोध्या में आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। बरसों की प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया और मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मिलकर यह ध्वज फहराया, जिसके बाद पूरे देश में खुशी का माहौल बन गया। इसी उत्साह का असर इंदौर में भी देखने को मिला, जहां श्रीश्री विद्याधाम परिसर में खास आयोजन किया गया।

विद्याधाम में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। मंदिर के पुजारी, बटुक और बड़ी संख्या में लोग यहां जुटे। पूरा परिसर जय-जय सियाराम के जयघोष से गूंज उठा। ढोलक की थाप पर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी नाचते हुए इस पल को यादगार बनाते दिखे। वातावरण में उत्सव, उमंग और भक्ति सब कुछ एक साथ नजर आया।

पहुंचे सांसद लालवानी

आयोजन में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे। उन्होंने यहां ध्वज लहराया और सभी को राम मंदिर पूर्ण होने की बधाई दी। इसके बाद आतिशबाजी की गई और उपस्थित लोगों को प्रसाद स्वरूप मिठाई बांटी गई। आतिशबाजी की चमक और ढोल की थाप ने माहौल को और भी उत्साहित कर दिया। लालवानी ने कहा कि आज अयोध्या में ध्वजारोहण सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि विद्याधाम के विद्वानों और बटुकों ने अयोध्या के इस ऐतिहासिक पल की खुशी पूरे उत्साह के साथ यहां मनाई है। उनका कहना था कि ध्वजारोहण हमारी सनातन परंपरा का हिस्सा है और यह हमारे धर्म, संस्कृति और आत्मगौरव को दर्शाता है।

भक्तों का सपना साकार

उन्होंने आगे कहा कि वर्षों के संघर्ष, इंतजार और आस्था के बाद राम मंदिर का निर्माण पूरा हुआ है। रामलला की स्थापना पहले ही हो चुकी थी, लेकिन आज जब मंदिर का काम पूरा हुआ और शिखर पर ध्वज फहराया गया, तो करोड़ों भक्तों का सपना साकार हुआ। इसी खुशी को साझा करने के लिए इंदौर में यह उत्सव रखा गया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं का जोश देखने लायक था। कोई ढोल पर थाप दे रहा था तो कोई नारियल फोड़कर शुभकामना दे रहा था। महिलाएं आरती की थाली लेकर रामलला का गुणगान करती दिखीं। पूरे परिसर में मानो एक छोटी अयोध्या साकार हो गई हो।

इंदौर का विद्याधाम आज भक्ति, उल्लास और उत्सव से भरा रहा। लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। अयोध्या के ऐतिहासिक पल की गूंज जयकारों, संगीत और उत्साह के साथ यहां भी महसूस हुई।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp