इंदौर | राखी जैसे बड़े त्यौहार से पहले मिलावटखोरों पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर में छापामार कार्रवाई कर करीब 9 क्विंटल मिलावटी मावा और मिठाइयां जब्त कीं। जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। इस अभियान के पीछे उद्देश्य यही है कि त्योहार के मौके पर जनता को जहरीली या मिलावटी मिठाइयों से बचाया जा सके।
बिना स्वामी के घूम रहा था मावा से भरा ऑटो
कार्रवाई कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एडीएम गौरव बैनल द्वारा गठित विशेष जांच टीम द्वारा की जा रही है। भंडारी ब्रिज के पास एक ऑटो में 13 पोटलियों में भरा करीब सवा तीन क्विंटल मावा संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। दिलचस्प बात यह रही कि ऑटो चालक मावे की जानकारी नहीं दे पाया और मौके पर कोई भी व्यक्ति इसका मालिकाना हक नहीं स्वीकार कर सका। ऐसे में विभाग ने मावा जब्त करते हुए उसे जांच के लिए भेज दिया।
दुकानों से भी मिला संदिग्ध माल
इसी कड़ी में एक अन्य टीम ने सरवटे बस स्टैंड के पास से लगभग साढ़े 3 क्विंटल मावा जब्त किया, जो बिना किसी वैध दस्तावेज या जानकारी के खुले में रखा था। इसके अलावा, पालदा चौराहे स्थित श्री गणेश डेयरी एंड नमकीन से भी मिठाई और मावा के नमूने लिए गए। यहां से करीब सवा क्विंटल मिठाई और एक क्विंटल मावा जब्त किया गया।
रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
जब्त किए गए मावा और मिठाइयों के सैंपल राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की मिलावट पाई गई, तो संबंधित विक्रेताओं और सप्लायर्स के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कड़ी निगरानी जारी
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि त्योहारी सीजन में किसी भी तरह की लापरवाही या मिलावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के बाजारों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। जनता से भी अपील की गई है कि वे मिठाई खरीदते समय सावधानी बरतें और संदेहास्पद सामग्री की सूचना तत्काल विभाग को दें।
