MP कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के घर में बदमाशों ने डकैती की कोशिश की। बताया जा रहा है कि 5 से ज्यादा नकाबपोश बदमाश रात करीब 2 बजे राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर इलाके में पटवारी के घर पहुंचे। सबसे पहले बदमाशों ने बिजली काट दी और फिर सीधे घर से सटे उनके ऑफिस में घुस गए।
चोरी की कोशिश
ऑफिस में घुसने के बाद बदमाशों ने दराज और लॉकर तोड़े, लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि वे वहां से कोई सामान लेकर नहीं गए। मोबाइल और दूसरे कीमती सामान रखे हुए थे, मगर बदमाश उन्हें छुए बिना ही लौट गए। यह पूरी वारदात करीब ढाई घंटे तक चलती रही। इस दौरान बदमाश आसपास के तीन और घरों में भी घुसे, जिनमें नगर पंचायत पुनासा के सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी अधिकारी नरेंद्र दुबे और आर्य परिवार का घर शामिल है। यहां भी उन्होंने चोरी की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
काटी इलाके की बिजली
बदमाशों ने पूरे इलाके की बिजली काट दी थी, जिस वजह से जीतू पटवारी के घर के कैमरे काम नहीं कर पाए। हालांकि, पास के घरों में लगे सीसीटीवी में बदमाशों की गतिविधियां कैद हो गईं। फुटेज में साफ दिखा कि गैंग ने पहले मोहल्ले का जायजा लिया और फिर वारदात को अंजाम दिया। इलाके के लोगों का कहना है कि बदमाशों की एंट्री करीब 2 बजे कैमरों में दर्ज हुई थी और आखिरी बार वे सुबह 4:30 बजे नजर आए। यानी ढाई घंटे तक पूरा गिरोह मोहल्ले में सक्रिय रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
पुलिस का शक
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह कुख्यात बांक टांडा गैंग का काम हो सकता है। इस गिरोह के कई सदस्य पहले भी राजेंद्र नगर, राऊ और तेजाजी नगर इलाके में वारदातें कर चुके हैं। टीआई देवेंद्र मरकाम ने पहले भी इस गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा था, लेकिन फिलहाल कई आरोपी जमानत पर बाहर घूम रहे हैं।
इलाके में दहशत
जीतू पटवारी के घर चोरी की कोशिश जैसी बड़ी वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत है। कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया है कि जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का घर ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा का हाल क्या होगा। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।