,

12 दिसंबर को निकलेगी रणजीत हनुमान की भव्य प्रभातफेरी, लाखों भक्त होंगे शामिल

Author Picture
Published On: 23 November 2025

इंदौर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में इस साल भी वही रौनक लौटने वाली है, जिसका इंतज़ार भक्त पूरे साल करते हैं। 12 दिसंबर की सुबह ठीक 5 बजे निकलने वाली प्रभातफेरी को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में बड़ी बैठक हुई, जिसमें प्रबंधन और भक्तों ने मिलकर तैयारियों की रूपरेखा तय की। हर साल की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

इस बार प्रभातफेरी का रूट पूरी तरह फाइनल कर दिया गया है। यात्रा सुबह 5 बजे मंदिर से शुरू होकर द्रविड़ नगर चौराहा, महू नाका चौराहा, अन्नपूर्णा रोड और दशहरा मैदान होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचेगी। वहां से यू-टर्न लेकर यह यात्रा नरेंद्र तिवारी मार्ग से वापस रणजीत हनुमान मंदिर लौटेगी। पूरे सफर की लंबाई करीब 4 से 4.5 किलोमीटर तय की गई है, जिसमें लगभग सात घंटे का समय लगने का अनुमान है।

DJ रहेगा प्रतिबंधित

मंदिर प्रबंधन ने बताया कि इस बार भी प्रभातफेरी में DJ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल दो बैंड, पांच भजन गायकों की मंडली और दो झांकियां ही यात्रा के साथ चलेंगी। भक्तों को बताया गया है कि रास्ते में लगने वाले मंचों की लंबाई 8 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, ताकि रथ को निकलने में दिक्कत न हो। मंच की चौड़ाई बढ़ाई जा सकती है, लेकिन मंच पर किसी भी तरह की गर्म सामग्री तैयार करने की अनुमति नहीं होगी। भोजन या प्रसाद दूसरी जगह तैयार कर मंच से वितरित किया जा सकेगा। मंच की अनुमति संबंधित थानों से ही मिलेगी।

रूपरेखा तय

9 दिसंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय आयोजन की रूपरेखा भी तय हो चुकी है। पहले दिन कलेक्टर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। 10 दिसंबर को मंदिर में भव्य दीपोत्सव और भजन संध्या होगी, जिसमें हजारों दीये प्रज्वलित किए जाएंगे। भक्त अपने घरों से भी दीपक लाकर मंदिर प्रांगण को रोशन करेंगे। उसी दिन फूलों की रंगोली और भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। 11 दिसंबर को बाबा के विग्रह का महाभिषेक और सवा लाख रक्षा सूत्रों का अभिमंत्रण होगा। यही रक्षा सूत्र प्रभातफेरी के बाद भक्तों में वितरित किए जाएंगे।

सुरक्षा योजना पर चर्चा

तैयारियों और सुरक्षा को लेकर 26 नवंबर को मंदिर प्रबंधन, पुजारी और प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष बैठक भी होने वाली है, जिसमें पूरी सुरक्षा योजना पर चर्चा की जाएगी। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार व्यवस्थाओं को और मजबूत करने की तैयारी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp