,

इंदौर एयरपोर्ट से 6 नए शहरों के लिए सीधी उड़ानें, 26 अक्टूबर से लागू होगा विंटर शेड्यूल; शारजाह फ्लाइट अब रोजाना

Author Picture
Published On: 3 October 2025

इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब इंदौर से छह नए शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। 26 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक के लिए सीधी फ्लाइटें उड़ान भरेंगी। इनमें से इंडिगो एयरलाइंस ने जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए उड़ानों की घोषणा कर दी है और बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। वहीं, नवी मुंबई और रीवा के लिए बुकिंग 8 अक्टूबर के बाद शुरू होगी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, नवी मुंबई के लिए फ्लाइट की औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

नई उड़ानें

  • इंदौर-जोधपुर : रोजाना उड़ान, सुबह 11:40 बजे प्रस्थान, किराया ₹7,356 से ₹8,931 तक।
  • इंदौर-उदयपुर : रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सेवा; किराया ₹4,468 से ₹6,043 तक।
  • इंदौर-जम्मू : रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान; किराया ₹7,151 से ₹8,726 तक।
  • इंदौर-नासिक : मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सेवा; किराया ₹3,208 से ₹4,783 तक।

शारजाह फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंदौर-शारजाह फ्लाइट अब सप्ताह में चार दिन की जगह रोजाना चलेगी। साथ ही समय में भी बदलाव किया गया है।
26 अक्टूबर से उड़ान सुबह 10:10 बजे इंदौर से रवाना होगी और शारजाह में दोपहर 12:05 (स्थानीय समय) पर पहुँचेगी। वापसी उड़ान दोपहर 1:05 बजे शारजाह से रवाना होकर शाम 5:50 बजे इंदौर पहुँचेगी। उड़ान अवधि करीब 3 घंटे 15 मिनट की होगी।

रनवे का काम अंतिम चरण

एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने बताया कि रनवे विस्तार का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद एयरपोर्ट को 24 घंटे संचालन के लिए खोला जाएगा। ऐसा होने पर उड़ानों की संख्या बढ़कर 100 प्रतिदिन तक पहुँच सकती है। नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रीवा के लिए सीधी उड़ानों की तैयारी अंतिम चरण में है। इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस को अनुमति मिल चुकी है, जबकि अलायंस एयर रीवा के लिए सेवा शुरू करेगी।

इन शहरों से जुड़ेगा इंदौर

विंटर शेड्यूल के बाद इंदौर से सीधा हवाई संपर्क अब देश-विदेश के इन शहरों से होगा। इसमें मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, जम्मू, रायपुर, नागपुर, कोलकाता, रीवा, नासिक और शारजाह (यूएई)। वर्तमान में इंदौर एयरपोर्ट से कुल 84 उड़ानें संचालित हो रही हैं, जिनमें से सबसे अधिक इंडिगो एयरलाइंस की हैं। विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद यह संख्या 100 के करीब पहुँच जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp