इंदौर | मध्य प्रदेश का इंदौर एक बार फिर स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ा है। गुरुवार को शहर को एक और आधुनिक सुविधा मिली, जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 20 हाईटेक सिटी बस स्टॉप्स का लोकार्पण किया। ये स्टॉप न केवल डिजिटली एडवांस हैं, बल्कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से भी पूरी तरह सुसज्जित हैं।
कलेक्टर चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने नए बस स्टॉप का शुभारंभ किया और जनता को डिजिटल इंदौर की नई झलक दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने खुद भी स्टॉप पर बैठकर इसकी व्यवस्थाएं देखीं और तकनीकी सुविधाओं की सराहना की।
AICTSL ने किया विकसित
इन बस स्टॉप्स को AICTSL (एआईसीटीएसएल) द्वारा विकसित किया गया है और ये पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम (PIS), रूट मैप, इमरजेंसी संपर्क नंबर, सीसीटीवी कैमरा और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाओं से लैस हैं। यानी अब यात्रियों को यह जानने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा कि अगली बस कितने बजे आएगी, जिसमें सारी जानकारी डिजिटल डिस्प्ले पर उपलब्ध रहेगी।
महापौर ने दी ये जानकारी
महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर को क्लीन और डिजिटल सिटी के रूप में मजबूत बनाना हमारा उद्देश्य है। आने वाले समय में शहर के 200 से अधिक स्थानों पर ऐसे ही स्मार्ट बस स्टॉप्स तैयार किए जाएंगे। यह न केवल यात्री सुविधा बल्कि महिला सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ा कदम है। फिलहाल, जिन 20 लोकेशन्स पर ये स्टॉप तैयार हुए हैं, उनमें बांबे हॉस्पिटल, कलेक्टर ऑफिस, पलसीकर चौराहा, 56 दुकान, सम्राट होटल, रीगल चौराहा, सिटी सेंटर, भंवरकुआं, विजय नगर, रेडिसन चौराहा और एयरपोर्ट जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। कई स्थानों पर दो-दो स्टॉप भी बनाए गए हैं, ताकि दोनों दिशा में जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।
सुविधा, सूचना, सुरक्षा के साथ समृद्धि की ओर अग्रसर डिजिटल इंदौर…
यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने के निमित्त, माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, डिजिटल इंदौर की ओर तेजी से बढ़… pic.twitter.com/N89N1L4sqv
— Pushyamitra Bhargav (@advpushyamitra) July 31, 2025
350 सिटी बसें संचालित
AICTSL के मुताबिक फिलहाल शहर में 350 सिटी बसें संचालित हो रही हैं और यह नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हाईटेक बस स्टॉप्स से पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।
