,

इंदौर नगर निगम आयुक्त का वार्ड 6 में दौरा, सफाई से लेकर सुरक्षा तक दिए सख्त निर्देश

Author Picture
Published On: 25 November 2025

इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव आज वार्ड 6 के कई इलाकों में दौरे पर निकले। उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत पश्चिम क्षेत्र की मठ बगीची से की। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना आते हैं, इसलिए सफाई की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। आयुक्त ने परिसर देखते ही साफ कहा कि इस जगह पर किसी भी तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को रोजाना सफाई, कचरा उठाने और पूरे परिसर की देखरेख पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही एनजीओ और स्थानीय प्रतिनिधियों को भी मठ बगीची समिति से समन्वय कर सफाई व्यवस्था में सहयोग बढ़ाने के लिए कहा।

रिमूवल के आदेश

निरीक्षण के दौरान आयुक्त विध्यांचल नगर इलाके में भी पहुंचे। यहां एक नाले के बिलकुल पास बने जर्जर मकान को देखकर उन्होंने नाराज़गी जताई। यह मकान कभी भी ढह सकता था और आसपास रहने वालों के लिए खतरा बना हुआ था। स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्होंने तुरंत ही रिमूवल की कार्रवाई के निर्देश दिए, ताकि किसी संभावित हादसे को रोका जा सके। यहां नाले के पास स्थित गार्डन की टूटी हुई बाउंड्री वॉल भी आयुक्त की नजर से नहीं बची। उन्होंने साफ कहा कि सुरक्षा और सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री वॉल को जल्द से जल्द दोबारा बनाया जाए।

सफाई पर जताई नाराजगी

दौरे के दौरान आयुक्त यादव ने यह भी कहा कि कई इलाकों में कुएं और बावड़ियों की सफाई ठीक से नहीं हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी जगहों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, क्योंकि बरसों से बने ये स्रोत आज भी कई जगहों पर जरूरी हैं। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान हंस दास मठ के पास अतिक्रमण भी देखा। उन्होंने मौके पर ही इसे हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम की टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई और अतिक्रमण को हटाया गया।

इन चीजों पर रहेगा फोकस

आज के पूरे दौरे में आयुक्त का फोकस दो चीज़ों पर साफ दिखा एक, सफाई व्यवस्था को बेहतर करना और दूसरा, लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि जहां भी लापरवाही मिलेगी, जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है। वार्ड 6 के लोगों ने भी आयुक्त के इस दौरे की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे इलाके में सुविधाएं और बेहतर होंगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp