,

इंदौर में होगा देश का सबसे बड़ा कार्बन-न्यूट्रल इवेंट, कूल कॉन्क्लेव 2.0; जलवायु समाधान की दिशा में बड़ी पहल

Author Picture
Published On: 31 July 2025

इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर एक बार फिर पर्यावरण संरक्षण और नवाचार के क्षेत्र में देश को दिशा देने जा रहा है। शेरेटन ग्रैंड पैलेस में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कूल कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है, जो हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन (HVAC&R) इंडस्ट्री के लिए देश का अब तक का सबसे बड़ा कार्बन-न्यूट्रल आयोजन होगा।

इस तीन दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स (ISHRAE) द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य एक स्पष्ट है – डि-कार्बनाइजेशन को लेकर ठोस राष्ट्रीय और वैश्विक समाधान तैयार करना और उन्हें अमल में लाना।

आज से हुई शुरुआत

कॉन्क्लेव की शुरुआत 31 जुलाई को होगी, जहां मेयर पुष्यमित्र भार्गव गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। दूसरे दिन शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के शामिल होने की पुष्टि हुई है, जबकि समापन समारोह में सांसद शंकर लालवानी और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग विशेष अतिथि रहेंगे।

ISHRAE इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष अंकुश झंवर के मुताबिक, आयोजन को पूरी तरह से कार्बन-न्यूट्रल बनाने के लिए बिजली, ईंधन, फूड वेस्ट और ट्रैवल से जुड़े सभी कार्बन स्रोतों का ऑडिट किया जाएगा। इवेंट में लो कार्बन फूड, लो इम्पैक्ट क्लोदिंग और ऊर्जा-संवेदनशील तकनीकों पर जोर रहेगा।

इन लोगों ने दी ये जानकारी

कॉन्क्लेव के चेयरपर्सन पंकज धारकर और को-चेयरपर्सन निशांत गुप्ता ने बताया कि जयपुर में पहले संस्करण की सफलता के बाद, स्वच्छता और नवाचार के प्रतीक शहर इंदौर को दूसरे संस्करण के लिए चुना गया है।

मीडिया प्रभारी मिलिंद इंगोले ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेट जीरो मिशन की दिशा में ISHRAE की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं, सचिव मनीषराज त्रिपाठी ने कहा कि यह मंच केवल तकनीकी प्रदर्शन नहीं, बल्कि स्मार्ट बिल्डिंग्स, इनडोर एयर क्वालिटी, कूलिंग-एज-ए-सर्विस और पर्यावरणीय नवाचारों की बहस का केंद्र बनेगा।

होंगे ये कार्यक्रम

कूल कॉन्क्लेव 2.0 में 90 से अधिक विशेषज्ञ वक्ता, 200+ B2B बैठकें, 1400 से ज्यादा प्रतिभागी और डि-कार्बनाइजेशन एक्सीलेंस के 11 पुरस्कार शामिल रहेंगे। नेटवर्किंग सेशन्स, मोटिवेशनल टॉक्स और कल्चरल नाइट्स इसे एक यादगार अनुभव में बदलेंगे। यह इवेंट न केवल इंडस्ट्री, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp