इंदौर के एमवाय अस्पताल में हाल ही में हुए चूहा कांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। अस्पताल प्रशासन की कथित लापरवाही के कारण मासूम नवजात बच्चियों की जान पर खतरा उत्पन्न हुआ, जिसे लेकर समाज में भारी आक्रोश है। इस अमानवीय घटना के विरोध में जय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS) रविवार, 21 सितंबर 2025 को एमवाय अस्पताल परिसर में “जनआक्रोश आंदोलन” आयोजित करेगी।
जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा ने बताया कि आंदोलन का मुख्य उद्देश्य अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करना है। साथ ही, आंदोलन के माध्यम से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और स्वास्थ्य तंत्र में जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।
की जाएगी ये मांग
अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना में डीन, अधीक्षक और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई और दोषियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रकरण दर्ज करने की भी मांग की जाएगी। उनका कहना है कि यदि आज कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में मासूमों की जान पर खतरा बना रहेगा। जयस के अनुसार, यह आंदोलन केवल न्याय की मांग तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र में सुधार और प्रशासनिक जवाबदेही तय करने का प्रयास है। उन्होंने समाज के सभी संगठनों से इस आंदोलन में समर्थन देने और सहभागिता की अपील की।
शांतिपूर्ण आंदोलन
इस जनआक्रोश आंदोलन में विभिन्न सामाजिक और युवा संगठनों ने अपना समर्थन पत्र देकर भाग लेने की घोषणा की है। जयस का यह आंदोलन स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार और मासूम बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रदेशवासियों के बीच जागरूकता फैलाने का भी माध्यम बनेगा। अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा और इसका मकसद केवल न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। उन्होंने प्रशासन से भी अपील की है कि समय रहते उचित कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।