इंदौर के ऐतिहासिक रणजीत हनुमान मंदिर में 12 दिसंबर को निकाली जाने वाली विशाल प्रभातफेरी को लेकर व्यवस्थाएं तेज हो गई हैं। सुबह 5 बजे शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए मंदिर परिसर में साफ-सफाई, मार्ग निरीक्षण और रथ की तैयारी का काम लगातार जारी है। कई विभागों के अधिकारी भी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
मंदिर में 9 से 12 दिसंबर तक चार दिवसीय धार्मिक आयोजन होगा। पहला दिन ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा, जहां कलेक्टर आयोजन की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इसके बाद अगले तीन दिनों तक अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मंदिर प्रबंधन के अनुसार इस वर्ष भक्तों की संख्या अधिक रहने की संभावना है।
विभाग सक्रिय
मंदिर प्रशासक एनएस राजपूत के मुताबिक प्रभातफेरी के रूट पर निरीक्षण का काम चल रहा है। जहां कहीं पेड़ों की डाली मार्ग में रुकावट बन रही है, उन्हें काटा जा रहा है। इसके अलावा सड़क किनारे लटकती बिजली लाइनों को भी ठीक किया जा रहा है ताकि फेरी के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए। जल्द ही कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर के साथ रूट प्लान को लेकर बैठक भी होगी।
हनुमंत ध्वज पथक ने शुरू की प्रैक्टिस
प्रभातफेरी में शामिल होने वाले हनुमंत ध्वज पथक द्वारा प्रैक्टिस भी शुरू कर दी गई है। प्रबंधन के अनुसार इस बार की प्रभातफेरी अधिक भव्य होने जा रही है। मंदिर परिसर में सुबह-सुबह अभ्यास सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें युवा और वरिष्ठ सदस्य उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
सफाई का काम जारी
प्रभातफेरी में रणजीत बाबा के विग्रह को स्वर्ण रथ पर विराजमान किया जाएगा। रथ की सफाई और पॉलिशिंग का काम जारी है। मंदिर प्रशासन रथ को बाहर निकालकर एक ट्रायल रन भी करेगा ताकि यात्रा के दिन किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत न आए। भक्तों में इस रथ के प्रति विशेष आकर्षण रहता है।
मंदिर परिसर में भोजन की तैयारी
प्रभातफेरी के बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए ग्राउंड को समतल करने और साफ-सफाई का काम जारी है। आयोजन समिति का कहना है कि इस बार बड़े स्तर पर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा, इसलिए पहले से पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
दीपोत्सव और भजन संध्या
दूसरे दिन मंदिर में दीपोत्सव और भजन संध्या आयोजित की जाएगी। हजारों दीपों से मंदिर परिसर को सजाया जाएगा। साथ ही फूलों की रंगोली और भगवान का विशेष श्रृंगार भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजक मंडल के अनुसार इस दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
तीसरे दिन बाबा रणजीत हनुमान के विग्रह का महाभिषेक किया जाएगा। इसी दिन सवा लाख रक्षा सूत्रों को अभिमंत्रित किया जाएगा, जिन्हें 12 दिसंबर की प्रभातफेरी के बाद भक्तों को वितरित किया जाएगा।
