,

RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत चौथी बार पहुंचेंगे इंदौर, संघ और विहिप के कार्यक्रमों पर करेंगे चर्चा

Author Picture
Published On: 13 September 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज (13 सितंबर) चौथी बार इंदौर आने वाले हैं। वे शाम को नागपुर से इंदौर पहुंचेंगे और पंत वैद्य कालोनी स्थित संघ कार्यालय सुदर्शन भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। आगमन से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। संघ कार्यकर्ता पूरे समय शहर में निगरानी रखेंगे।

कार्ययोजना पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, डॉ. भागवत इस दौरान संघ के अन्य संगठनों और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों से आगामी कार्यक्रमों और कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे। वे आने वाले हिंदू सम्मेलनों और अन्य आयोजनों पर विचार-विमर्श करेंगे।

पंचायत मंत्री की पुस्तक का विमोचन

डॉ. भागवत 13 सितंबर की शाम 6.15 बजे इंदौर पहुंचेंगे और संघ कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। 14 सितंबर को दोपहर 3.15 बजे नर्मदा खंड सेवा संस्थान के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में वे “कृपा सार” पुस्तक का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा लिखी गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

दो दिवसीय अधिवेशन

संघ प्रमुख की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय लीगल सेल का चौथा अधिवेशन 13 और 14 सितंबर को मधुर मिलन गार्डन, पीपल्यापाला तालाब पर आयोजित होगा। इसमें देशभर से 250 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, विधि विशेषज्ञ और विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

इस अधिवेशन में संघ और विहिप के कार्यक्रमों, कानून से जुड़े मुद्दों और आगामी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। संघ और विहिप के पदाधिकारी इस दौरान संगठन की नई योजनाओं और रणनीतियों को अंतिम रूप देंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp