,

इंदौर में ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ पर बवाल, चाकू-तीली लेकर पंप पर किया हमला; एक सील

Author Picture
Published On: 2 August 2025

इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम के खिलाफ युवकों की हिंसक प्रतिक्रिया सामने आई है। शहर के छोटा बांगड़दा स्थित शुक्ला ब्रदर्स पेट्रोल पंप पर 3 युवकों ने पहले कर्मचारियों से हाथापाई की, फिर चाकू लहराया। अंत में जलती माचिस की तीली पेट्रोल टंकी के पास फेंक दी। यह पूरी घटना शनिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

पंपकर्मियों पर दबाव

तीनों युवक बिना हेलमेट बाइक से पहुंचे थे। जब कर्मचारियों ने नियमों के तहत पेट्रोल देने से मना किया, तो बात तू-तू मैं-मैं से शुरू होकर हाथापाई तक पहुंच गई। गाली-गलौज करते हुए एक युवक ने चाकू निकाला और पेट्रोल देने की धमकी दी कि अब बिना हेलमेट के ही पेट्रोल लेंगे और पैसे भी नहीं देंगे। स्टाफ के अन्य लोगों के आने पर एक युवक ने माचिस जलाई और जलती तीली टंकी के पास फेंक दी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इस मामले में शिकायतकर्ता वीरेंद्र धौलपुरिया की रिपोर्ट पर एरोड्रम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंप मालिकों सुबोध, मनोज और आशुतोष शुक्ला के अनुसार, घटना ने कर्मचारियों में भय का माहौल बना दिया है।

एक पंप सील

इसी बीच, सांवेर रोड स्थित गणराजे फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर नियमों की अनदेखी सामने आई। यहां दो दिन की सीसीटीवी जांच के बाद यह पाया गया कि वहां लगातार बिना हेलमेट ग्राहकों को पेट्रोल दिया जा रहा है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

प्रशासन की सख्ती

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान को सख्ती से लागू करने की बात कही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़कों की स्थिति और ट्रैफिक की समस्याओं को हेलमेट न पहनने का बहाना नहीं बनाया जा सकता। अब सरकारी दफ्तरों में भी बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों की एंट्री पर रोक रहेगी।

कलेक्टर ने लोगों से अपील की कि इस जनहितकारी कदम में प्रशासन का सहयोग करें। इंदौर में कई पंपों पर हेलमेट बिक्री भी शुरू हो गई है, ताकि लोग मौके पर ही नियमों का पालन कर सकें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp