, ,

सीतलामाता बाजार विवाद: कांग्रेस ने एकलव्य गौड़ पर कार्रवाई की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Author Picture
Published On: 27 September 2025

सीतलामाता बाजार से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाए जाने के आरोपों ने इंदौर की सियासत को गर्मा दिया है। भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ पर लगाए गए आरोपों के विरोध में शुक्रवार शाम कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभाग आयुक्त सुदामा खाड़े से मिला। कांग्रेस नेताओं ने गौड़ पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर प्रशासन ने कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि सीतलामाता बाजार में मुस्लिम कर्मचारियों को धमकाकर हटाया जा रहा है। पटवारी ने कहा कि यह न केवल गरीबों की आजीविका छीनने का प्रयास है बल्कि शहर के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश भी है।

प्रशासन पर ढिलाई का आरोप

कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक न तो विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ और न ही उसके समर्थकों पर कोई कार्रवाई हुई है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह संविधान विरोधी कदम है और अधिकारियों की चुप्पी से माहौल और बिगड़ सकता है।

दो दिन का अल्टीमेटम

संभाग आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि दो दिनों में एकलव्य गौड़ के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेसजन कड़ा प्रतिरोध करेंगे। पटवारी और वर्मा ने चेतावनी दी कि पार्टी इस मामले को लेकर शहरभर में आंदोलन छेड़ेगी।

बड़ी संख्या में नेता रहे मौजूद

इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी संतोष सिंह गौतम सहित कई वरिष्ठ नेता और पार्षद मौजूद रहे। महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला मिमरोट, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीटा डागरे, अंसाफ अंसारी, रफीक खान, अनवर दस्तक और अन्य नेताओं ने भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर विरोध दर्ज कराया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp