MP एक बार फिर तकनीक की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने जा रहा है। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को होने वाले ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिरकत करेंगे। इस कॉन्क्लेव का मकसद प्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश के वैश्विक नक्शे पर स्थापित करना है।
कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से किया जा रहा है, जहां सरकार अपना ‘टेक्नोलॉजी-फर्स्ट इकोनॉमी विजन’ पेश करेगी। इसका मुख्य फोकस यह दिखाना है कि मध्यप्रदेश नवाचार, कौशल और उद्यमिता के मेल से आर्थिक विकास का नया मॉडल तैयार कर रहा है। मुख्यमंत्री उद्योग जगत के दिग्गजों से वन-टू-वन बैठकें भी करेंगे, जिनमें निवेश और साझेदारी के नए अवसरों पर चर्चा होगी।
राष्ट्रीय सुधारों के अनुरूप
इस बार कॉन्क्लेव में ‘मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025’ का मसौदा भी पेश किया जाएगा। इसका लक्ष्य है उज्जैन को भारत के नए अंतरिक्ष नवाचार केंद्र के रूप में विकसित करना। नीति के तहत निजी कंपनियों को सैटेलाइट डिजाइन, लॉन्च सर्विस और रिमोट सेंसिंग में ज्यादा भागीदारी का मौका मिलेगा। यह कदम IN-SPACE के राष्ट्रीय सुधारों के अनुरूप होगा।
निवेश व नवाचार का नया अध्याय
मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्योगपतियों से वन-टू-वन संवाद
↔️विभिन्न सत्रों में ड्रोन, एवीजीसी-एक्सआर, सेमीकंडक्टर, स्पेसटेक, ईएसडीएम और डेटा सेंटर जैसे उभरते क्षेत्रों पर होगी चर्चा
🗓️13 नवंबर, 2025… pic.twitter.com/hqsQ2XeGkm
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 12, 2025
पहले संस्करण की जबरदस्त सफलता के बाद अब कॉन्क्लेव 2.0 को और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। पिछले छह महीनों में मध्यप्रदेश ने नवाचार और निवेश के क्षेत्र में जबरदस्त बढ़त हासिल की है। इंदौर अब ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) के रूप में उभर रहा है, जहां आईटी, फिनटेक और हेल्थटेक की बहुराष्ट्रीय कंपनियां निवेश कर रही हैं। साथ ही, ड्रोन टेक्नोलॉजी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर भी तेज़ी से काम चल रहा है, जो शोध, डिज़ाइन और प्रोटोटाइपिंग को बढ़ावा देगा।
ये लोग होंगे शामिल
कॉनक्लेव के दौरान नई इकाइयों का उद्घाटन और परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया जाएगा। निवेशकों को एलओए (आवंटन पत्र) सौंपे जाएंगे और उद्योगों के साथ एमओयू साइन होंगे। मुख्य कार्यक्रम से पहले ड्रोन, एवीजीसी-एक्सआर और गेमिंग सेक्टर पर इंडस्ट्री राउंडटेबल मीटिंग भी होगी। कार्यक्रम में अनंत टेक्नोलॉजीज के डॉ. सुब्बाराव पावुलुरी, फिक्की एवीजीसी-एक्सआर फोरम के आशीष कुलकर्णी, एएनएसआर के विक्रम आहूजा और IN-SPACe के डॉ. प्रफुल्ल जैन जैसे दिग्गज शामिल होंगे।
टेक प्रदर्शनी में 16 से ज्यादा कंपनियां आईटी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन और स्पेसटेक क्षेत्र के अपने नए नवाचार दिखाएंगी। करीब 500 से अधिक CXO, निवेशक और स्टार्टअप फाउंडर इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
