,

26 नवंबर को इंदौर में दो बड़े कार्यक्रम, सीएम मोहन यादव होंगे शामिल

Author Picture
Published On: 25 November 2025

26 नवंबर को इंदौर और आसपास के इलाकों में दो बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं। पहला बड़ा आयोजन गौतमपुरा में होगा, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव किसानों के खातों में सोयाबीन के भावांतर की राशि ट्रांसफर करेंगे। यहां सीएम किसानों के बीच रोड शो भी करेंगे और कृषि से जुड़े आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी देखेंगे। कलेक्टर शिवम वर्मा ने सोमवार शाम गौतमपुरा पहुंचकर सभी तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल, रोड शो रूट और किसानों की व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। कलेक्टर के साथ विधायक मनोज पटेल, एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी और कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

किसानों को मिलेगा 253 करोड़ रुपए

कृषि विभाग के सचिव निशांत वरवड़े ने वर्चुअल बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी शामिल होंगे। इस आयोजन में 10 हजार से ज्यादा किसानों के आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के 1 लाख 52 हजार किसानों के खाते में कुल 253 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। बैठक में संभागायुक्त सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा और मंडी बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए।

सरदार पटेल की एकता यात्रा

इसी दिन इंदौर में दूसरा बड़ा कार्यक्रम भी होगा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर से चार यूथ (एकता) यात्राएं निकाली जा रही हैं। इनमें से नागपुर से निकली यात्रा आज बैतूल से प्रस्थान करके हरदा, खातेगांव, कन्नौद और डबल चौकी होते हुए इंदौर पहुंचेगी। यात्रा का रात्रि विश्राम इंदौर में रहेगा। अगले दिन 26 नवंबर की सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा को आगे रवाना करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

गोधरा तक जाएगी यात्रा

यह यात्रा इंदौर से आगे धार, झाबुआ के रास्ते गुजरात के गोधरा में प्रवेश करेगी। युवाओं और सामाजिक संगठनों के बीच इस यात्रा को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। दोनों कार्यक्रमों की वजह से 26 नवंबर को इंदौर में दिनभर रौनक बनी रहेगी। एक तरफ किसानों के खाते में भारी राशि पहुंचेगी, वहीं दूसरी तरफ एकता यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp