,

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर इंदौर में यूनिटी मार्च, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन; CM हुए शामिल

Author Picture
Published On: 26 November 2025

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकाली जा रही नर्मदा प्रवाह यात्रा यूनिटी मार्च आज इंदौर पहुंची, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसमें हिस्सा लिया। नागपुर से शुरू हुई यह यात्रा अब धार, झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा की ओर रवाना होगी। इंदौर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की और वहीं से यूनिटी मार्च को आगे बढ़ाया। भारी संख्या में नागरिक, युवा, सामाजिक संगठन और सांस्कृतिक दल इस यात्रा में शामिल हुए। पूरे शहर में यात्रा का स्वागत भव्य तरीके से किया गया।

यात्रा के मार्ग में सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, स्मरण लेख, कविता पाठ, पौधरोपण और स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्यक्रम हुए। इसके अलावा स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, लोक नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और युवा संवाद भी आयोजन का हिस्सा रहे।

कांग्रेस पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और नेहरू परिवार पर तीखे आरोप लगाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उस दौर में नेहरू ने सरदार पटेल की सलाह मानी होती तो धारा 370 की वजह से देश को जो नुकसान उठाना पड़ा, वह टल सकता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज़ादी से पहले और बाद में भी कांग्रेस द्वारा कई महापुरुषों के साथ न्याय नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने हमेशा अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर देश को आगे रखा, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जिसके वे हकदार थे। सीएम ने कहा कि अगर परिस्थितियां सही होतीं तो सरदार पटेल ही प्रधानमंत्री बनते।

गौतमपुरा में भावांतर योजना का बड़ा कार्यक्रम

इसी दिन मुख्यमंत्री गौतमपुरा में भावांतर योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यहां रोड शो, विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री किसानों और ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ, नए प्रावधानों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। सरकार का कहना है कि यूनिटी मार्च और गौतमपुरा कार्यक्रम का मकसद सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना और युवाओं व किसानों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की उम्मीद है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp