,

जबलपुर में युवती के अपहरण की कोशिश, सगाई के दिन सड़क पर हंगामा; मां और मामा पर 8 लाख में बेचने का आरोप

Author Picture
Published On: 15 July 2025

जबलपुर | मध्य प्रदेश के जबलपुर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक युवती को जबरन कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश की गई। इस दौरान युवती के साथ मौजूद युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि घटना पुलिस के सामने हुई और इसका वीडियो भी सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरण की कोशिश कर रहे लोगों को थाने ले जाया गया।

युवती ने पुलिस को बताया कि अपहरण करने वाले उसकी मां और मामा हैं, जिन्होंने उसे रीवा के एक व्यक्ति को 8 लाख रुपए में बेच दिया था। युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसके अपने ही परिवार के लोग उसे गलत धंधों में धकेलना चाहते थे।

शादी के दिन पहुंचा तूफान

25 साल की वेदिका (बदला हुआ नाम) रीवा की रहने वाली है और बीते दो महीनों से जबलपुर में छिपकर रह रही थी। मंगलवार को उसकी रजिस्टर्ड शादी तय थी। जब वह अपने पति राहुल (बदला हुआ नाम) के साथ नगर निगम जा रही थी, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक से गिरते ही चार-पांच लोगों ने राहुल की पिटाई शुरू कर दी और वेदिका को जबरन कार में बैठाने लगे।

वेदिका ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और मामा पहले भी उस पर दबाव बनाते थे कि वह अनैतिक काम करे। मना करने पर उसे मारा-पीटा जाता था। एक बार तो जहर देकर मारने की कोशिश की गई। डर के चलते वह दो महीने पहले जबलपुर भाग आई। यहां उसने राहुल से मंदिर में शादी कर ली और छिपकर रहने लगी।

“15 दिन पहले भी अपहरण की कोशिश

वेदिका के अनुसार, यह पहली बार नहीं था जब उसकी आज़ादी छीनने की कोशिश हुई। 15 दिन पहले भी कोर्ट से लौटते समय उसकी मां और मामा ने मारपीट की थी। तब उनके साथ एक वकील मौजूद था, जिसकी मदद से दोनों बच पाए थे। हमलावरों ने साफ कहा था कि वे जबलपुर में उन्हें रहने नहीं देंगे।

“मां ने ठाकुर को बेचा”

सबसे गंभीर आरोप यह है कि वेदिका की मां और मामा ने उसे रीवा के एक ठाकुर को 8 से 10 लाख रुपये में बेचने की डील की थी। वेदिका के मुताबिक, मंगलवार को उसे जबरन उसी ठाकुर के पास ले जाया जा रहा था। वह चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन हमलावरों को कोई फर्क नहीं पड़ा। उधर, युवती की मां ने सारे आरोपों को नकारते हुए कहा कि वेदिका झूठ बोल रही है। उन्होंने कभी बेटी की शादी का विरोध नहीं किया, बस चाहते थे कि सही समय पर शादी हो। उन्होंने कहा, “मैं एक मां हूं, अपनी बेटी के साथ ऐसा कुछ कैसे कर सकती हूं? वह मेरी सगी औलाद है।”

पुलिस ने शुरू की जांच

फिलहाल, पुलिस ने सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और वीडियो फुटेज की जांच कर रही है। मामला संवेदनशील है और महिला उत्पीड़न व अपहरण की धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp