जबलपुर | मध्य प्रदेश के जबलपुर के आधारताल इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें कोका-कोला फैक्ट्री के कर्मचारी ले जा रही बस और एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब कंपनी की बस कर्मचारियों को रिछाई इंडस्ट्रियल एरिया ले जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही बस आधारताल रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तभी एक ट्रक जो धर्मकांटा पर वजन कराने के बाद रिवर्स कर रहा था, उससे बस की भिड़ंत हो गई। तेज आवाज और अचानक हुए हादसे से बस में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्रियों ने घबराकर खिड़कियों से बाहर कूदने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, साथ ही घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक सहायता दी। इलाका औद्योगिक होने के कारण भीड़भाड़ पहले से थी, जिससे फौरन मदद मिल गई। एक घायल कर्मचारी ने बताया, “बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, लेकिन ट्रक अचानक रिवर्स आया और टक्कर हो गई।”
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही आधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बस व ट्रक दोनों को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि “घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।”
फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ या ट्रक के बिना संकेत दिए रिवर्स चलने से… घटना ने एक बार फिर से ट्रैफिक व्यवस्था और इंडस्ट्रियल इलाकों में भारी वाहनों के संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।