जबलपुर | मध्य प्रदेश के जबलपुर को संस्कारधानी कहा जाता है। 1 अगस्त 2025 को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक पल का साक्षी बनने जा रहा है। “स्वच्छता महोत्सव” मनाया जाएगा। इस दिन जब न सिर्फ स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखाई देगी, बल्कि नागरिकों की साझेदारी का उत्सव भी मनाया जाएगा। यह आयोजन उस गौरव का प्रतीक है, जिसके चलते जबलपुर ने देश के 4589 शहरों में 5वीं रैंक हासिल की है। साथ ही, यह शहर गार्बेज फ्री सिटी, 7-स्टार रेटिंग और वॉटर प्लस सिटी जैसे प्रतिष्ठित खिताब भी जीत चुका है।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि यह महोत्सव किसी सरकार या संस्था का नहीं, बल्कि हर जबलपुरवासी की मेहनत का उत्सव है। उन्होंने साफ किया कि स्वच्छता के क्षेत्र में मिली इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय सिर्फ नगर निगम को नहीं, बल्कि उन हर हाथों को जाता है, जिन्होंने झाड़ू उठाई, गीला-सूखा कचरा अलग किया और शहर को चमकाया।
हो रही तैयारी
महोत्सव को लेकर शहरभर में खास तैयारी हो रही है। हर गली, हर बाजार, हर दफ्तर और घर को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया जाएगा। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर विशेष छूट का भी ऐलान किया गया है, जिससे महोत्सव का उल्लास आर्थिक गतिविधियों से भी जुड़ जाएगा। महापौर के अनुसार, हजारों दुकानदार इस दिन ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देंगे।
नगर निगम जबलपुर
01 अगस्त को संस्कारधानी में मनाया जायेगा स्वच्छता महोत्सव.
महापौर ने की शहरवासियों से घरों और प्रतिष्ठानों की सजावट कर सहभागी बनने की अपील.@SwachhBharatGov@mohua_india@urbansbm@mohfw_india@moefcc@MoJSDDWS@RoopaMishra77@Binay_k_Jha@narendramodi@PMOIndia pic.twitter.com/jDM3eifrzC— Jabalpur Municipal Corporation (@SwachhJabalpur1) July 31, 2025
मुख्य आकर्षण
“स्वच्छता शपथ”, जिसमें अधिवक्ता, डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर छात्र-छात्राएं तक हिस्सा लेंगे। हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लेगा।
आकर्षक ऑफर
सरकारी और निजी कार्यालयों में भी साफ-सफाई और सजावट की विशेष पहल की जाएगी, जिससे शहर का हर कोना आयोजन में सहभागी लगे। “स्वच्छता शपथ-पत्र” भरने वाले नागरिकों के बीच लकी ड्रा, जिसमें विजेता को मिलेगा 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार, साथ ही 10 अन्य बड़े इनाम भी दिए जाएंगे।